ताजा खबरे
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 37 दाल भुजिया मिल की जांच। बीकानेर की कुछ और ख़बरें... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

शुद्ध के लिए युद्ध के लिए खुद  जिला कलक्टर पहुंचे कार्यवाही में 

बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया में दाल भुजिया मिल की हुई जांच 

Tp न्यूज।  शुद्ध के लिए युद्ध अभियान रविवार को छुट्टी के दिन भी जारी रहा। जिला कलक्टर नमित मेहता और अतिरिक्त जिला कलक्टर ( प्रशासन) ए एच गौरी स्वयं पहुंचे कार्यवाही करने। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा भी अपने स्टाॅफ  सहित बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। यहां  एक फर्म पर काफी मात्रा में खराब व अवधि पार खाद्य सामग्री मिलने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताई। मौके पर ही 240  किलोग्राम खराब मिक्स दाल,180 किलो खराब मसाला, 250 किलो अवधि पार दाल की बड़ी, 80 किलो पुराना मैदा व 200 किलो अवधि पार पुरानी नमकीन को नष्ट करवाया। यहां से खाद्य सुरक्षा अधिकारी महमूद अली व महेश कुमार  शर्मा ने एफएसएसएआई एक्ट के तहत उपयोग किए हुए तेल, लोंगी मिर्च, भुजिया व मूंग दाल के नमूने संग्रहित किए। बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया में ही एक अन्य प्रतिष्ठान से रिफाइंड मूंगफली तेल व रिफाइंड कॉटन सीड तेल  के नमूने संग्रहित कर जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला बीकानेर भिजवाए गए। अभियान 14 नवंबर तक अनवरत जारी रहेगा।

IMG 20201108 WA0112 दाल भुजिया मिल की जांच। बीकानेर की कुछ और ख़बरें... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
IMG 20200827 004731 6 दाल भुजिया मिल की जांच। बीकानेर की कुछ और ख़बरें... Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

शाकद्वीपीय समाज ने दी समाज की  विभूतियों को श्रधांजलि

Tp न्यूज। शाकद्वीपीय समाज की प्रान्तीय महासभा व विभिन्न संस्थाओं द्वारा समाज सेवी कन्हैया महाराज, रंगकर्मी महेन्द्र शर्मा सहित अन्यों को दी श्रद्धाजंली दी। 

राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व कोषाध्यक्ष, शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी, निखिल महासंघ के कार्यकारिणी के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, कल्याण फाउन्डेशन व शाकद्वीपीय ब्राह्मण विकास समिति के संरक्षक, उच्च शिक्षा समिति व सामूहिक विवाह समिति के सदस्य व बीकानेर पान मर्चेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मुलसा फुलसा पान भंडार के संचालक 74 वर्षीय कन्हैयालाल सेवग उर्फ कन्हैया महाराज के निधन पर सोशियल डिस्टेंशिंग की पालना करते हुए श्रद्धाजंली व पुष्पांजली अर्पित की गई।  सेवगों की बगीची, नत्थूसर गेट के बाहर उपरोक्त के अलावा श्री श्योमोजी वंशज सेवग भोजक प्रन्यास व श्री मावाडिया जी माता (बायाजी) प्रन्यास नाल के प्रतिनिधियों द्वारा वरिष्ठ समाज सेवी कन्हैयालाल सेवग ‘कन्हैया महाराज व समाज के रंगकर्मी व व्यवसायी महेन्द्र शर्मा को श्रद्धाजंली प्रदान की। इस अवसर पर बोलते हुए बंधच ट्रस्ट के अध्यक्ष आर.के शर्मा ने उनके जीवन पर व समाज में उनके द्वारा दिये गये योगदान पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ समाजसेवी सूर्य प्रकाश शर्मा ने कहा की महाराज नाम की तरह गुणों में भी कृष्ण की तरह से थे सब से मोह लगा कर एक क्षण में ही हम सबको छोड़ कर चले गये। श्रद्धाजंली सभा में महासभा के संयोजक  पुरुषोत्तम लाल सेवक, श्यामोजी वंशज ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबू लाल सेवग व महामंत्री शिवचंद भोजक, भाईबंधु ट्रस्ट की अध्यक्षा कामिनी भोजक व मंत्री नितिन वत्सस, बनवारी लाल पांडे ने शब्दांजली से नमन किया । बजरंग लाल सेवग दुर्गादत्त भोजक, श्रीलाल सेवग, सत्यदेव शर्मा, विनोद भोजक, मनोज शर्मा ‘मन्नु सेवग,  सेवग , ओम प्रकाश सेवग, जितेन्द्र भोजक, व महेन्द्र शर्मा के परिवारजन आदि सभी ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने साथ उनके मधुर संस्मरण के  बारे में बताया। साथ ही समाज के वयोवृद्ध समाज सेवी जमनादास सेवग, गणेश मल शर्मा, विश्वनाथ शर्मा, शिवशंकर शर्मा महासभा के संगठन मंंत्री किशन कुमार सेवग, शिव कुमार शर्मा सहित अन्य दिवंगतों के निधन पर दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजली दी। कार्यक्रम का संचालन महासचिव संजय शर्मा ने किया।

Tp न्यूज। जिला परिषद एवं पंचायत प्रत्याशी बनाए जाने पर रवि शेखर मेघवाल का बीकानेर आगमन पर हल्दीराम प्याऊ पर स्वागत बीकानेर लोकप्रिय सांसद केंद्रीय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल के सुपुत्र रवि शेखर मेघवाल का आज जयपुर से बीकानेर आगमन पर हल्दीराम के ऊपर अभिनंदन किया गया वार्ड नंबर 66 के श्याम मोदी एवं जूनागढ़ मंडल के सह संयोजक मोनू मोदी के नेतृत्व में हल्दीराम के ऊपर रवि शेखर मेघवाल का जिला परिषद एवं पंचायत समिति प्रत्याशी बनाए जाने पर पुष्प वर्षा माला पहनाकर साफा पहनाकर कर स्वागत किया गया इस मौके पर श्याम मोदी ने मुंह मीठा करा कर रवि शेखर मेघवाल को बधाई दी एवं सभी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह नजर आया

Tp न्यूज। बीकानेर अमृतसर हमसफर गाड़ी शीघ्र शुरू हो
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष रामकिशोर रावत, कार्यकारी अध्यक्ष नरेश मित्तल, डॉ. एस.एन.हर्ष ने रेल मंत्री पियूष गोयल, महाप्रबंधक उत्तर रेल्वे नई दिल्ली व महाप्रबंधक उत्तर-पश्चिम रेल्वे जयपुर को ई मेल द्वारा पत्र भिजवाकर अमृतसर से बीकानेर के बीच गत वर्ष स्वीकृत साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस अतिशीघ्र चलाने शुरू करवाने की मांग की और बताया कि अमृतसर से बीकानेर के बीच गत वर्ष स्वीकृत साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस रेल्वे बोर्ड द्वारा स्वीकृत हो चुकी है जिसे उत्तर रेल्वे द्वारा संचालित किया जाना है और यह गाड़ी अभी तक शुरू नहीं हो पाई है इसके चल जाने से लुधियाना व अमृतसर जाना आसान हो जाएगा और आम नागरिकों सहित व्यापारी उद्यमियों को भी फायदा मिलेगा क्योंकि अपने व्यापार के लिए बीकानेर के व्यापारियों को लुधियाना व अमृतसर आना जाना रहता है।


Share This News