ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20201105 WA0112 पीबीएम अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को लेकर फूटा रोष Bikaner Local News Portal जयपुर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज बीकानेर जनसंघर्ष समिति ने निम्न 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर जनसंघर्ष समिति संयोजक भँवर पुरोहित के नेतृत्व में एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल शैतान सिंह राठौड़ व पीबीएम अधीक्षक डॉक्टर सलीम भाटी डाक्टर रंजन माथुर डाक्टर जितेंद्र आचार्य से वार्ता में तय हुआ की पीबीएम प्रशासन ने एक कमेटी का गठन कर पीबीएम व्याप्त अव्यवस्थाओं पर सात दिन में सारी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दोषीयो के खिलाफ कार्यवाही कर जनता को राहत देने की बात कही । समिति के भँवर ने पुरोहित ने बताया कि पीबीएम परिसर में ऑक्सीजन की पूर्ति सहित निम्न विभिन्न मुद्दों पर पोस्ट कोविड सुपर स्पेशलिस्ट में ऑक्सीजन आपूर्ति सिस्टम कर इंचार्ज कौंन है इसके नम्बर सार्वजनिक करने,अस्पताल प्रशासन एंजेसियों के मार्फ़त रोजाना 700 सिलेंडर सप्लाई दिए जाए इडके बावजूद रोगियों को बाजार से सेलेण्ड लाने पड़ रहे है इसकी जांच की जावे,सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में कंही वाश वेशन टूटे हुए है व जन सुविधा ठीक नही है इसकी जांच की जावें, आईसीयू में विजिट के दौरान सीनियर चिकित्सक राउंड करें, मरीजो के भर्ती टिकिट पर न तो नियमित वाइटल पैरामीटर है न ही ट्रीटमेंट चार्ज बना हुआ है,ट्रीटमेन्ट चार्ट पर सीनियर चिकित्सक या सबंधित चिकित्सक के हस्ताक्षर नही है व भर्ती मरीजों के टिकटों का सही संधारण नही होता है व लिफ्ट खराब होने से मरीजो एवं स्टाफ का आना जाना मुश्किल हो रहा है सहित बायोमेट्रिक मैनेजमेंट भी सही नही है कोविड वार्ड में सप्लाई व्यवस्था सही नही है उपचार के समान की उचित व्यवस्था नही है उपरोक्त मांगो को लेकर आज एक शिष्ठमंडल में जेपी व्यास राजकुमार जोशी मुकेश सारस्वत दुर्गाशंकर आचार्य फारुख पठान दिनेश चौहान केलाश भार्गव जसराज सिंवर मालचंद सुथार आदि शामिल थे।


Share This News