ताजा खबरे
IMG 20220806 225049 6 हनीट्रैप में 4 आरोपी गिरफ्तार, अश्लील वीडियो बनाकर 50 हज़ार मांगे Bikaner Local News Portal कोटा
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान के कोटा शहर में बोरखेड़ा थाना पुलिस की टीम ने हनी ट्रैप के मामले में कार्रवाई कर 24 घंटे के अंदर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सुरेश कुमार यादव पुत्र गोरधन (31) निवासी थाना अनन्तपुरा, मोहनराज मीणा पुत्र रामचरण (32) निवासी थाना श्रीमहावीरजी करौली हाल थाना बोरखेड़ा, दीनदयाल मीणा पुत्र जगदीश प्रसाद (31) निवासी थाना खानपुर जिला झालावाड़ हाल थाना उद्योग नगर कोटा और किशन गोपाल मीणा पुत्र गोबरी लाल (22) निवासी थाना सिमलीया जिला कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना बोरखेड़ा पर मंगलवार को पीड़ित रवि कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आज एरोड्रम से नया नोहरा आ रहा था। रास्ते में एक व्यक्ति ने उसकी बाइक रुकवाई और बोला कि मेरे साथ दारु पीयोगे। उसके बाद वह उसे डायमंड सिटी ले गया। जहां दो व्यक्ति और एक महिला मिली, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की और अश्लील वीडियो बना लिया।थाना बोरखेड़ा पर मंगलवार को पीड़ित रवि कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह आज एरोड्रम से नया नोहरा आ रहा था। रास्ते में एक व्यक्ति ने उसकी बाइक रुकवाई और बोला कि मेरे साथ दारु पीयोगे। उसके बाद वह उसे डायमंड सिटी ले गया। जहां दो व्यक्ति और एक महिला मिली, जिन्होंने उसके साथ मारपीट की और अश्लील वीडियो बना लिया।


Share This News