



Tp न्यूज। आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के जिला संयोजक जयदीपसिंह जावा ने बताया कि राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के नवनियुक्त परदेस महासचिव अरुण व्यास का कार्यालय में स्वागत किया गया।शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव मनोज चौधरी व अब्दुल रहमान लोदरा ने माला पहनाकर स्वागत किया। सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ जयदीपसिंह जावा, मनोज चोधरी, अब्दुल रहमान लोदरा के साथ मिलकर समाजिक समरसता का एक स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। आज के स्वागत समारोह में एसटी अध्य्क्ष गोर्धनलाल मीणा, सुमित जोशी, मेघराज तँवर, कैलाश गहलोत, प्रशांत व्यास, विक्रम वाल्मीकि, दीपक कुमार सहित अन्य शामिल रहें।





