Thar post न्यूज। बीकानेर डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो चैम्पियनशिप नोबेल पब्लिक स्कूल पुरानी गिन्नानी में वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित की गई।डिस्ट्रिक्ट क्वानकिडो एसोसिएशन जिला सचिव धनंजय सारस्वत ने बताया कि जिला स्तरीय क्वानकिडो प्रतियोगिता का आयोजन पुरानी गिन्नानी में आयोजित की गई जिसका शुभारंभ भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला सह संयोजिका शोभा सारस्वत, प्रीती स्वामी, मीनाक्षी शर्मा तथा राजस्थान स्टेट टेक्निकल डायरेक्टर देवेन्द्र सारस्वत द्वारा किया गया। आयोजन सचिव हिमांशु सारस्वत ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के स्पेरिंग, इंडीविजुअल क्वान, पेयर क्वान, मिक्स क्वान तथा वेपन क्वान इवेंट में सब जुनियर, कैडेट, जुनियर, सीनियर तथा मास्टर के विभिन्न भारवर्ग महिला पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभागिता निभाई। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय डुंगर कालेज, राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय नोखा, श्री नेहरू शारदापीठ पीजी महाविद्यालय, महाराजा गंगासिंह युनिवर्सिटी केम्पस, रामपुरिया जैन कालेज तथा लिटिल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल व आरके पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों के विद्यार्थी खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता के सभी मेडलिस्ट का चयन आगामी 20 नवंबर को आयोजित होने वाली राजस्थान स्टेट क्वानकिडो चैम्पियनशिप के लिए किया गया है।
अतिथियों द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट तथा प्रतिभागी सभी खिलाड़ियों को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किये गये।
मेडल सेरेमनी को संबोधित करते हुए प्रदेश तकनीकी निदेशक देवेन्द्र सारस्वत ने कहा कि खेल से व्यक्ति अनुशासन और सेल्फ डिफेंस सिखता है। महिलाओं के लिए सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग योग्य कोच से अवश्य लेनी चाहिए जिससे ने अपनी आत्मरक्षा स्वयं करने में सक्षम हो सकेगी। प्रतियोगिता में चन्द्र शेखर तंवर, गोविंद राम केवटिया, तरुण राठी, दीक्षांत गहलोत, संकेत पंवार तथा भरत गांधी ने सहयोग प्रदान किया।
*इन्होनें जीते गोल्ड मेडल* भावेश गोदारा, दिपांशु स्वामी, तनु शर्मा, वेष्णवी, आर्यन लोधी, प्रतिज्ञा शर्मा, सुखदेव शर्मा, स्वरुप सिंह, संकेत पंवार, अजय जनागल, तरुण कुमार राठी, राजेश साध, तरुण लोयल, अभिलाष मेघवाल, भरत गांधी, जयश्री बांद्रा, उर्मिला तरड़, रिंकू भांभु, प्रियंका, मीनाक्षी शर्मा, गायत्री चौधरी तथा प्रीति स्वामी ने गोल्ड मेडल जीते।
Thar पोस्ट बीकानेर । जोधपुर में तीन दिवसीय डिजिफेस्ट जोब फेयर में बीकानेर की कम्पनी Feel educare co. (फील एजुकेयर प्राइवेट लिमिटेड) ने रोजगार अवसर उपलब्ध करवाने में सहभागी रही।कम्पनी के हैड इंजीनियर यश तंवर ने बताया कि युवाओं में आईटी सेक्टर में रूझान काफी देखने को मिला
तंवर ने बताया डिजिफेस्ट का शुभारंभ और समापन राजस्थान सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा किया गया।
युवाओं को एक ही छत के नीचे सभी सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराना सराहनीय क़दम रहा इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा
राजस्थान सरकार को ऐसे रोजगार मेले सभी संभागों के मुख्यालय स्तर पर आयोजित करने से बेरोजगारी को नियंत्रित किया जा सकता है ।
इससे प्राइवेट सेक्टर को अच्छी स्किल के योग्य युवा मिल सकेंगे।उन्होंने बताया कि उनकी आईटी कम्पनी में भी 110 युवाओं ने जोब के लिए अप्लाई किया है ऊर्जावान युवाओं के साथ काम को आगे बढ़ाने और समय-समय पर और युवाओं जोड़ने का लगातार प्रयास करते रहेंगे।थार पोस्ट। श्री बाल गोपाल भक्ति प्रचार जन कल्याण मंडल 108 द्वारा श्रीमद् भागवत कथा*
बीकानेर- श्री बाल गोपाल भक्ति प्रचार जनकल्याण मंडल 108 द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पवनपुरी बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे वाले पार्क राम मंदिर में किया जाएगा।*कलश यात्रा प्रातः 9 निकाली जाएगी एवं कथा का समय दोपहर 2 से 5 बजे तक रहेगा**कथावाचक श्रीधाम गोवर्धन पंडित श्री सतीश जी दीक्षित महाराज द्वारा किया जाएगा*
*कथा स्थल -पवनपुरी बीकानेर नर्सिंग के पीछे वाला पार्क राम मंदिर।