ताजा खबरे
IMG 20220820 094133 12 बिजली बंद : मंगलवार को बीकानेर के इन इलाकों में पावर कट Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। आवश्यक रखरखाव के चलते मंगलवार को बीकानेर के बड़े हिस्से में कटौती रहेगी। सुबह भुट्टो के चौराहा के पास डी.पी स्ट्रक्चर शिफ्टिंग व ट्री ट्रिमिंग के लिए बिजली बंद रहेगी। रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कालेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, बागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री. चौखूंटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नूरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोवा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, कुचीलपूरा, फड़बाजार, मेन रोड, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, कुरैशियों का मौहल्ला, रोशनी का चौराहा, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बडी गुवाड, पंवार सर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास, अगुना चौक, सिन्क्रेटिक स्कूल, निगम स्टोर के पीछे, भूट्टटों का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फतीपुरा. उरमूल सर्किल, सादूल स्पोर्टस स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंहपुरा, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, भूटटों का चौक, लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा ।सुबह 06:30 से 09:30 बजे तक रेल्वे हॉस्पिटल, गुरुद्वारा कॉलोनी, टैक्सी स्टैंड के पास, सर्वोदया बस्ती, नृसिंह सागर तालाब के पास, कृपाल भैरु मंदिर के पास।सुबह 06:30 से 10:30 बजे तक मेजर पूर्ण सिंह डेरा, भुट्टो का बास, भुट्टो का चौराहा अदि इलाकों में बिजली बंद रहेगी।


Share This News