ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20200927 WA0207 पत्रकार श्याम शर्मा को श्रद्धांजलि Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज बीकानेर के गांधी पार्क में हुई सभा में वरिष्ठ पत्रकार एवं डीआईपीआर मुख्यमंत्री कार्यालय में कंसल्टेंट श्याम शर्मा के निधन पर आज यहां मीडियाकर्मियों ने उन्हे पुष्पांजलि अर्पित की। सभा में पत्रकार और छायाकारों ने स्वर्गीय श्याम शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।कोरोना काल में नियमों का निर्वहन करते हुए समुचित दूरी बनाए हुए मौन खडे हो कर श्रद्धांजलि दी ।
पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन, रमेश महर्षि, दिलीप भाटी, हेम शर्मा, दीपचन्द सांखला, शिवचरण शर्मा, पन्नालाल नागल, मोहन थानवी, अनुराग हर्ष, जय नारायण बिस्सा, बी जी बिस्सा. मनीष पारीक, धर्मेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश सोनी, जयदीप सिंह, दिनेश गुप्ता, नौशाद अली, श्याम मारु, गिरिराज भादानी, महेंद्र मेहरा, बृजमोहन आचार्य, राजेश रतन मौहम्मद अली पठान, व्यास .राजेन्द्र भार्गव तथा जितेन्द्र नागल आदि शामिल थे।

प्रेषक: जितेंद्र व्यास, वरिष्ठ पत्रकार एवं संयुक्त जिला सचिव जार, राजस्थान


Share This News