ताजा खबरे
डॉ. नीरज के पवन आज बीकानेर में, बीकानेर संभाग में कार्यों का निरीक्षण करेंगेराजस्थान चुनाव : फलौदी सट्टा बाजार का आंकलन, इस दल की जीतराजस्थान और इटली के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक सेतु थे तेस्सीतोरी*दो दिवसीय ‘ओळू समारोह’ का आगाजशिक्षक नेता की बाइक को टक्कर मारने वाला पुलिस गिरफ्त मेंबीकानेर: महिला ने दिखाए हाथ, विवाह समारोह से गहनों व रूपयों से भरा बैग लेकर फरारयुवती का इंस्टाग्राम एकाउंट हैक कर फ़ोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दीजहरीला प्रदूषण : राजस्थान के 5 शहर रेड जोन में, जयपुर सबसे ऊपरभैरव अष्ठमी महोत्सव 23 नवम्बर को, अभिनेत्री अपरा मेहता आएगीचिकित्सा शिविर में स्वस्थ जीवनशैली के बारे मर बताया
Screen Shot 2020 08 19 at 5.45.42 PM 169 कोरोना महामारी के साइड इफ़ेक्ट्स बीकानेर में शुरू Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट, मुंबई
Share This News

Tp न्यूज। यह इतिहास रहा है कि जब भी महामारी आती है तो लूट,चोरी, भूखमरी, धोखाधड़ी, अराजकता, वेशयावृति, आत्महत्या, मारपीट सहित अनेक वारदातें होती है। बीकानेर में भी महामारी का असर दिखना शुरू हो गया है। लुटेरे सक्रिय है तो चोर भी अपने हाथ दिखा रहे है। इन वारदातों पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। लूट की वारदात के बाद नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में फिर चोरी की दो वारदात सामने आई है। बंगलानगर माजीसा मंदिर के पास रहने वाले ओमप्रकाश पुत्र मनसुखराज ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 19 सितंबर की रात को उसके घर में कोई अज्ञात व्यक्ति घुस गया जो कि घर में रखे 32 हजार रुपये, एक ठुसी, दो पायजेब, एक रखड़ी, दो रिंग, तीन ओम, दो नाक तिनका और कुछ वस्त्र चुरा ले गया। 
इसी तरह सब्जी मंडी के पीछे शनी मंदिर के पास रहने वाले फुसाराम पुत्र भगवानाराम ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित कोठारी हॉस्पिटल रोड पर अपने प्लॉट में 25 अगस्त को अपना ट्रक आरजे 21 जी 1721 को खड़ा किया था। 2 सितंबर को सुबह 10 बजे वह अपने प्लॉट पर गया और देखा कि ट्रक वहां पर नहीं है। जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


Share This News