ताजा खबरे
TUSHARCHANDAN सिंथेसिस के छात्र तुषार चंदन ने राजस्थान में 12वीं रैंक प्राप्त की Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिग के निदेशक डॉ. श्वेत
गोस्वामी के अनुसार आरबीएसई बोर्ड द्वारा 05 दिसंबर को आयोजित राज्य
स्तरीय गणित एवं विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा (एसटीएसई) में संस्थान के
छात्र तुषार चंदन ने सम्पूर्ण राजस्थान में 12वीं रैंक प्राप्त की है। इनके पिता
धनराज चंदन लैब टेक्नीशियन व माता मूमल ग ंधेर अध्यापिका है। इन्होने अपनी इस सफलता का श्र ेर्य इ श्वर के आशीर्वा द और सिंथेसिस के
गुरूजनों द्वारा कराई गई विशिष्ट तैयारी को दिया। यह परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा 05 दिसंबर को राज्य स्तर पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में राजस्थान सरकार के सरकारी विद्यालया में एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित माडल स्कूल सहित माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षा के
विज्ञान, वाणिज्य एव ं कला वर्ग में न्यूनतम 80 प्रतिशत प्राप्तांक वाले प्रथम
50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11
एवं 12 हेतु 1250/- रू प्रतिमाह तथा स्नात्तक एवं स्नात्तकोतर की शिक्षा
प्राप्त करने तक 2000/- रू प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी।


Share This News