ताजा खबरे
IMG 20200910 WA0191 पहलवान प्रो आर के रंगा को याद किया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

TP न्यूज। देश विदेश में पहलवानी का जलवा बिखेरने वाले बीकानेर के पहलवान आर के रंगा को यहाँ श्रद्धांजलि दी गई। दिनेश कुमार आचार्य राष्ट्रीय संयोजक पुष्करणा युवा समिति ने बताया कि बीकानेर शहर के और कोलकाता को अपनी कर्मभूमि बनाकर पहलवानी के क्षेत्र में पूरे देश में अपनी ख्याति प्राप्त कर इंग्लैंड जैसे शहर में भी इन्होंने अपनी पहलवानी का जलवा दिखाया। ऐसे व्यक्तित्व की बीकानेर में उनकी कमी खल रही है लॉयन ऑफ मारवाड़ की पदवी से भी उदयपुर महाराणा ने नवाजा था और ऐसा सम्मान मिलकर हमारा बीकानेर अपने आपको गौरवान्वित महसूस करता है एक ऐसी शख्सियत है जिन्होंने अपने घर से बीकानेर के कई पहलवानों को तैयार किया। विप्र फाउंडेशन की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मीना आचार्य अनिल रंगा प्रमिला रंगा तृप्ति सुशील रंग सुक्कूभाई श्रीमती स्वीटी रंगा आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।


Share This News