ताजा खबरे
IMG 20240910 WA0294 पूनरासर धाम में आस्था का सैलाब, रात तक श्रद्धालुओं का तांता Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

WhatsApp Image 2024 09 10 at 11.41.31 1024x576 1 पूनरासर धाम में आस्था का सैलाब, रात तक श्रद्धालुओं का तांता Bikaner Local News Portal धर्म
IMG 20240910 172546 पूनरासर धाम में आस्था का सैलाब, रात तक श्रद्धालुओं का तांता Bikaner Local News Portal धर्म
IMG 20240910 161848 पूनरासर धाम में आस्था का सैलाब, रात तक श्रद्धालुओं का तांता Bikaner Local News Portal धर्म
IMG 20240910 162003 पूनरासर धाम में आस्था का सैलाब, रात तक श्रद्धालुओं का तांता Bikaner Local News Portal धर्म
IMG 20240910 WA0300 पूनरासर धाम में आस्था का सैलाब, रात तक श्रद्धालुओं का तांता Bikaner Local News Portal धर्म

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर से 60 किमी दूर पूनरासर धाम में बीती रात तक भक्तों का पहुंचना जारी था। पूनरासर हनुमानजी के मेले में बड़ी स ंख्या में दर्शन करने लोग आए तो श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। पूनरासर हनुमानजी के दर्शन के लिए मंदिर के बाहर तक भक्तों की लंबी कतार लगी रही। दर्शन करने और प्रसाद चढ़ाने के बीच बाबा-तेरी जय बोलेंगे…छोटे-मोटे सब बोलेंगे , रामा रामा कूद पड़े हनुमाना की जयघोष सुनाई दे रही थी। पूनरासर धाम में दर्शन करने के बाद खेजड़ी वाले हनुमान मंदिर पहुंचे भक्तों के कानों में सुंदरकांड की चौपाइयाँ , सुंदरकांड की भक्ति लहरियां सुनाई दे रही थी। यहां नव दंपत्तियों ने जहां जात लगाई, छोटे बच्चों के झडूले उतारे गए। इतना ही नहीं यहां खेजड़ी के मौली बांधकर मन्नत भी मांगी गई। मन्दिर परिसर में बन रहे दाल-बाटी चूरमे की महक के बीच लग रहे जयकारों ने पूनरासर जी के भजन की उन पंक्तियों आवै चूरमे री महकार,चारो कोनी जयजयकार…को फिर सार्थक कर दिया। पुजारी अशोक बोथरा (जैन) ने की भव्य मंगल ज्योत पुजारी मनोज बोथरा , ऋषभ बोथरा , अर्हम बोथरा , सिद्धार्थ बोथरा , छोटे पुजारी लक्ष्य बोथरा ने दर्शनार्थियों को धोक दिलवाई। सेवर्स स्क्वायर संस्था के विजय बाफना ने सहयोग दिया ।

श्री पूनरासर परायण समिति, बीकानेर के तत्वावधान में श्री पूनरासर धाम में रामायण चौकी खेजड़ी मन्दिर के आगे, भादवा के मेले पर 59 वें वर्ष में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन संपन्न हुआ । संस्था के अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया कि 7 तारीख को सायं बीकानेर से पूनरासर के लिए समिति के सदस्य व पदाधिकारी गए तथा 9 सितंबर को प्रातः शुभ मुहुर्त में गणेश पूजन के पश्चात अखण्ड रामायण पाठ प्रारम्भ हुआ तथा 10 सितंबर को सायं 7:00 बजे पाठ की पूर्णाहुति हुई तथा प्रसाद वितरण किया गया।
सचिव रामचन्द्र आचार्य के अनुसार बीकानेर शहर के आस-पास के रहने वाले भक्तजन और रामायण पाठी इस आयोजन में पाठ कर इसका लाभ लिया । अध्यक्ष व्यास और संयोजक चूरा ने रामायण पाठ के सफल आयोजन हेतु तमाम मानस पाठीयो का आभार व्यक्त किया ।कमेटी में मनमोहन मारू, संदीप व्यास, पं. अरूण व्यास (भागवताचार्य), सोमनाथ, सिटू कल्ला, भंवर पुरोहित, प्रेम सागर राजा सांखी, राजु कलवाणी, लालजी जोशी, विनय किराडू, राजू देवी, शिवजी सेवग, गोपाल सेवग, अजय मारू,मुदित भोजक आदि को अलग-अलग कार्यों हेतु नियुक्त किया गया हैं।

रतनी व्यासों की चौकी के पास स्थित डिग्गी वाले हनुमानजी की प्रतिमा पर विशेष श्रृंगार किया गया।


Share This News