Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। छठी बार 51 फीट विशाल लंबी ध्वजा के साथ यारियां लंगोटिया ग्रुप कुचेरा भेरूजी, नागोरी मोहल्ला के भैरव भक्त पुरानी गिनानी भेरूजी मंदिर से बाबा की ज्योत के साथ रवाना हुए। जो कोडमदेसर भेरूजी में पहुंचेगी। कुचेरा भैरव मंदिर प्रांगण से निकाली इस यात्रा में महिलाओं ने मंगल गीत गाकर भक्त जनों को रवाना किया।
आयोजन कर्ता दीपक सैनी के नेतृत्व के साथ उसमे सभी कार्यकर्ता हेमंत सैनी, यशवंत, जयकिशन, हरीश, निर्मल, विशाल, वेदप्रकाश, गोविंद, त्रिभुवन, नंदू, धनराज, वंश, हर्षित, देवांश, भाग्यश्री, दृष्टि, आदि सभी मित्रगण एवम भक्तगण इस यात्रा में सम्मिलित रहे।
श्री पाबु मण्डल सेवा समिति मुड़िया मालियो का मोहल्ला बीकानेर की तरफ़ से कोडमदेसर भेरु जी मेले में जाने वाले पदयात्रियों के लिए दाल बाटी चुरमे की सेवा रविवार 15 सितंबर को मावडीया माता जी मंदिर के सामने लगायी जायेगी। समिति के विकास तंवर ने इस संदर्भ में बताया की मोहल्लेवासियो और सभी मित्रगणों के सहयोग से लगातार 25 सालों से श्री पाबु मण्डल सेवा समिति द्वारा भक्तों के लिए दाल बाटी चुरमे की सेवा मावडिया माताजी मंदिर के सामने लगायी जा रही है।
इस बार 15 सितंबर वार रविवार तिथि बारस को शाम 6 बजे सेवा स्थल पर भेरूनाथ बाबा की ज्योत करके प्रसाद शुरू किया जाएगा जो अनवरत प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा।
तंवर ने बताया कि सेवा की तैयारियो के लिये एक बैठक।रखी गई जिसमे कार्यकर्ताओं को अलग अलग काम की जिम्मेदारिया सौंप दी गई है इसके साथ ही सेवा की तैयारियां लगभग पुरी हो चुकी है । बैठक में सुधीर तंवर ,राजेश सोलंकी,छगनलाल सोलंकी, पुखराज सोनी , विजय सिंह चौहान, रविंद्र सोलंकी, गोविंद तंवर, इन्द्रजीत तंवर , दीपक तंवर, मयंक सोलंकी , राजु सोनी, अशोक सोनी, तरुण सोनी , किशन लाल प्रजापत, अर्जुन सोलंकी , मुकुंद तंवर ,महेश सोलंकी ,सन्नी तंवर, लोकेश तंवर, हिमांशु तंवर और मित्रगण शामिल रहे ।