ताजा खबरे
IMG 20220812 080736 6 एक्साइज इंस्पेक्टर और ड्राइवर 25 हजार की रिश्वत सहित गिरफ्तार, तलाशी जारी Bikaner Local News Portal जोधपुर
Share This News

Thar पोस्ट। राजस्थान के एसीबी मुख्यालय जयपुर के निर्देश पर विभाग की एसयू अजमेर यूनिट ने बुधवार को जोधपुर में कार्रवाई करते हुए सोमराज विश्नोई आबकारी निरीक्षक वृत बिलाड़ा जिला जोधपुर और उनके वाहन चालक सुनील विश्नोई को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक) ने बताया कि एसीबी की एसयू अजमेर यूनिट को परिवादी ने शिकायत दी थी, कि उसके द्वारा संचालित लाईसेंसशुदा शराब की दुकान को बिना रुकावट चलने देने की एवज में सोमराज विश्नोई आबकारी निरीक्षक मासिक बंधी के रूप में 25 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है।शिकायत पर एसीबी अजमेर के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के सुपरविजन, एसीबी एसयू अजमेर इकाई के उपाधीक्षक पुलिस राकेश वर्मा के निर्देशन में शिकायत का वेरिफिकेशन किया गया। शिकायत सही पाए जाने पर बुधवार को पुलिस इंस्पेक्टर मीरा बेनीवाल ने टीम के साथ ट्रैप कार्रवाई करते हुए सोमराज विश्नोई पुत्र भगवानाराम निवासी प्लॉट नंबर नौ, मारवाड़ अस्पताल के पास मण्डोर, जोधपुर हाल आबकारी निरीक्षक वृत बिलाड़ा, जिला जोधपुर और उसके वाहन चालक सुनील विश्नोई पुत्र मांगीलाल निवासी 34, सूर्यनगर, बीजेएस कॉलोनी, पुलिस थाना महामंदिर, जोधपुर को परिवादी से 25 हजार रुपये की रिश्वत की रकम लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस समीर कुमार सिंह के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे का इन्वेस्टिगेशन शुरू कर दिया है।


Share This News