ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20210222 WA0157 शिवबाडी जलाशय में श्रमदान सफाई Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। जैसा पीते है पाणी वैसी होती है वाणी महन्त विमरसानंद जी महाराज ने आज शिवबाडी मे राजकीय सादुल उच्च मा.वि.के विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कही ।
विद्यालय की प्रधानाचार्य डाँ सोनिया शर्मा ने बताया कि जल सरंक्षण अभियान के तहत विद्यालय के छात्र आज शिवबाडी जलाश्य की सफाई करने पहुंचे ।
विद्यालय द्वारा चलाये जा रहे जल है तो कल है अभियान के तहत बीकानेर शहर के जलाश्यो की बारिश से पहले सफाई और पानी के महत्व के बारे मे छात्रो को विशेष जानकारी दी
जा रही है ।
आज विद्यालय के छात्रो ने शिवबाडी तालाब के साथ परिसर की भी साफ सफाई की तो वहां उपस्थित विमरसानंद जी महाराज ने छात्रो को संबोधित करते हुए पानी और जलाश्यो के महत्व के बारे में बताते हुवे कहा कि जलाश्य सजीव है अतः इनकी सफाई से पानी ज्यादा सामर्थय के साथ समावेश होगा उन्होने कहा कि सादु स्कूल के विद्यार्थियो का ये अभियान बहुत ही पवित्र अभियान है जिसका फायदा बीकानेर की आम जनता को होगा ।
इस अभियान में विद्यालय के सक्रिय बच्चो के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना और NCC के छात्रो ने भी अपना विशेष योगदान दिया विद्यालय के NSS प्रभारी वंदना खत्री और NCC प्रभारी किर्ति बंसल ने बताया कि बच्चो ने शिवबाडी जलाश्य की सफाई मे बढ चढ कर उत्साह के साथ कार्य किया ।व्याख्याता मदन खत्री ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से शहर के अन्य जलाश्यो की सफाई का अभियान चलाया जायेगा । वरिष्ठ अध्यापक सुभाष जोशी ने बताया कि अभियान के तहत शिवबाडी क्षेत्र के आसपास के निवासियो को स्वच्छ जल भी पिलाया गया ।


Share This News