TP news, पिछले दिनों जोधपुर में VC कार्यलय पर घटनाक्रम हुआ उस पूरे घटनाक्रम के विरोध में आज बीकानेर छात्र और युवा शक्ति के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह भाटी के समर्थन में नारेबाजी की और जेएनवीयू की जमीन बचाने हेतु बीकानेर बाजार से धनसंग्रह कर जोधपुर विश्वविद्यालय में भेजी गई ।पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विकास सिंह राजपुरोहित व मदनसिंह रायसर के नेतृत्व में आयोजित प्रदर्शन में बीकानेर जिले के विश्वविद्यालय सहित विभिन्न महाविधालयो के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष व पदाधिकारी छात्रनेताओं सहित अनेकों छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश ओझा ने कहा कि विवि प्रशासन और राज्य सरकार की दमनकारी नीति से छात्र – छात्राओं की आवाज को कुचलने का कुत्सित प्रयास किया गया है जो घोर निदंनीय है अगर समय रहते जायज मांगे नही मानी गई तो पूरे प्रदेश के छात्र सड़को पर उतकर प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ योजनाबद्ध तरीके से आंदोलन को तेज किया जाएगा ।
छात्र नेता राजन आचार्य ने बताया कि ज्ञापन देने व प्रदर्शन करने वालो में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वीपी सिंह जाखासर,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शक्तिसिंह राठौड़,छात्र नेता उम्मेद सिंह राठौड़,अरुण कल्ला,समुन्द्र सिंह गोगड़ियावाला,मुकेश सारस्वत मुक़सा,राजन आचार्य,शैलेश आचार्य,देवेंद्र पंवार,रोहित व्यास,सोनू भतीज,जितेंद्र सिंह भाटी हाड़ला,दिग्विजय पाण्डे, रविकांत जोशी,जयंत मारू,विजय सिंह भाटी,राजवीर सोनू,भानुप्रताप सिंह जोधा,अशोक कुमार,लक्षित सिंह,मानसिंह चाडी,विश्वजीत सिंह पंवार,रविकांत जोशी सहित प्रमुख सक्रिय छात्र प्रतिनिधि उपस्थित थे !!