ताजा खबरे
पाकिस्तान के शहरों पर भारत ने ताबड़तोड़ हमले किये, भारी तबाहीबीकानेर में इमरजेंसी नंबर जारी, इन्हें नोट कर लेंबीकानेर सहित अनेक जिलों आपातकालीन गाइडलाइन जारी, जिला कलेक्टर ने कड़े प्रतिबंधों के लिए आदेश किए जारीसभी चिकित्सकों व कार्मिकों की छुट्टियां रद्द, सरकार के आदेशबीकानेर: गैस सिलेंडर हादसे में मृतकों के आंकड़ा 9 तक पहुंचा, केंद्रीय मंत्री ने संवेदना व्यक्त कीबीकानेर जिले को नो ड्रोन एरिया” घोषित कियाबीकानेर के नाल सहित इन शहरों पर पाकिस्तान ने हमले की नापाक कोशिश कीदेश दुनिया की खास खबरों पर नज़रबीकानेर में यहां मिले मिसाइल के टुकड़ेदेर रात बीकानेर में हुआ था फिर ब्लैक आउट ? पाकिस्तान ने किया था यह प्रयास !
IMG 20220805 172930 4 बीकानेर के नाल सहित इन शहरों पर पाकिस्तान ने हमले की नापाक कोशिश की Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के नाल सहित बड़े शहरों पर पाकिस्तान ने हवाई हमले की कोशिश की। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई जानकारी में बताया गया कि 7 मई की रात पाकिस्तान ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई। अवंतिपोरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, बठिंडा, चंडीगढ़, नाल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज में ड्रोन्स और मिसाइलें दागी गईं थी। इसके बाद हमारी सीमाओं पर तैनात S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की तैनाती ने इन सभी हमलों को पूरी तरह से नाकाम कर दिया और पाकिस्तान की इस नापाक हरकत पर पानी फेरने का काम किया। बीकानेर में रात 2 बजे बीकानेर की बिजली आपूर्ति बंद की गई थी।


Share This News