ताजा खबरे
पाकिस्तान के शहरों पर भारत ने ताबड़तोड़ हमले किये, भारी तबाहीबीकानेर में इमरजेंसी नंबर जारी, इन्हें नोट कर लेंबीकानेर सहित अनेक जिलों आपातकालीन गाइडलाइन जारी, जिला कलेक्टर ने कड़े प्रतिबंधों के लिए आदेश किए जारीसभी चिकित्सकों व कार्मिकों की छुट्टियां रद्द, सरकार के आदेशबीकानेर: गैस सिलेंडर हादसे में मृतकों के आंकड़ा 9 तक पहुंचा, केंद्रीय मंत्री ने संवेदना व्यक्त कीबीकानेर जिले को नो ड्रोन एरिया” घोषित कियाबीकानेर के नाल सहित इन शहरों पर पाकिस्तान ने हमले की नापाक कोशिश कीदेश दुनिया की खास खबरों पर नज़रबीकानेर में यहां मिले मिसाइल के टुकड़ेदेर रात बीकानेर में हुआ था फिर ब्लैक आउट ? पाकिस्तान ने किया था यह प्रयास !
IMG 20231123 090506 7 देर रात बीकानेर में हुआ था फिर ब्लैक आउट ? पाकिस्तान ने किया था यह प्रयास ! Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर में आखिर ऐसा क्या हुआ था कि देर रात 2 बजे पावर कट किया गया। लाइट अचानक काट दी गई। बिजली सप्लाई के मुख्य ग्रिड को बंद किया गया। मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने बीकानेर एयर रेड का प्रयास किया था। लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी से पाक के नापाक इरादे सफल नही हो सके। बाद में बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई। हालांकि यह आपात ब्लैक आउट था।


Share This News