Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। ए जे एजेंसी पटेल नगर बीकानेर पर Wardwizard JOY E BIKE के सहयोग से 19 व 20 जनवरी 2025 को एक फ्री चैक अप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है और कलपुर्जो पर छुट के साथ आयोजन किया जा रहा है।
संचालक अभिमन्यु जाखड़ ने बताया कि NON RTO व WOLF ECO ,NANU ECO पर भारी छूट के साथ 2000 से 3000 तक छूट व साथ मे इंश्योरेंस भी फ्री। कुल मिलाकर एक गाङी पर 7000 से 8000 तक का फायदा मिलेगा ये आफर कुछ समय के लिए है साथ ये भी बताया कि हमारे देश मे पैट्रोल व डीजल के व्हीकल से काफी मात्रा मे प्रदुषण फैल रहा है और चलाने मे काफी मात्रा मे खर्चा पडता है । लेकिन ई वी मे सिर्फ 20पैसे पर किलोमीटर का खर्चा आता है
जायॅ ई बाईक बीकानेर मे उपलब्ध है। जाॅय ई बाईक भारत कि निर्मित ई बाईक है, शो रूम मे जायॅ ई बाईक के आरटीओ व नान आरटीओ दोनो तरह के आठ माॅडल उपलब्ध है। संचालक की तरफ से ये भी बताया गया कि हमारे शोरूम में टेस्ट ड्राइविंग कि भी सुविधा है संचालक के अनुसार बीकानेर जिले में डीलरशिप के लिए आवदेन भी आमंत्रित है।