ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20201215 WA0117 एसबीआई आरसेंटी बीकानेर का ग्रेडिंग प्रक्रिया में सर्वोच्च और रेटिंग का सम्मान Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। भारत सरकार ने ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से वित्तीय वर्ष 2019- 20 ग्रेडिंग प्रक्रिया मे एसबीआई आरसेंटी बीकानेर का ग्रेडिंग प्रक्रिया में सर्वोच्च और रेटिंग का सम्मान दिया गया है ही सम्मान मंगलवार को आरसीटी के राज्य निदेशक प्रेम एन उमरारिया भोपाल मध्य प्रदेश की ओर से जिला मुख्यालय पर संचालित ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण केंद्र में प्रदान किया गया एस बी आई आरसे टी गत 7 वर्षों से इसी प्रकार की ग्रेडिंग में AA रेटिंग का सम्मान प्राप्त कर गौरवान्वित होता रहा है इस मौके पर राज्य निदेशक प्रेम एन ने आर से टी संस्थान में चल रहे सॉफ्ट टॉय मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों से रूबरू होकर प्रशिक्षण गुणवत्ता को परखा एवं संस्था की ओर से प्रशिक्षणार्थियों जारी निशुल्क सेवा और सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सेवाओं को सराहना की इस मौके पर राज्य निदेशक प्रेम एन उमरारिया व संस्था के निदेशक लालचंद वर्मा की ओर से सभी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित किया श्री वर्मा ने कहा कि संस्थान ग्रामीण क्षेत्र बेरोजगार युवक-युवतियों के उत्थान के मार्गदर्शन एवं स्वरोजगार के लिए हमेशा वचनबद्ध है इस कार्यक्रम के अवसर पर बैंक के मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक श्री सुरेश कुमार नाबार्ड से पधारे श्री रमेश ताम्बिया इत्यादि उपस्थित थे।


Share This News