ताजा खबरे
IMG 20220907 WA0141 नवनिर्मित पाकशाला का उदघाटन **रक्तदान शिविर 1 अक्टूबर को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर।गोपेश्वर बस्ती स्थित पुरोहित भादाणी पंचायती बगेची में पण्डित डालचंद व सुशीला देवी भादाणी की स्मृति में नवनिर्मित पाकशाला का उदघाटन नवलेश्वर मठ के अधिष्ठता योगी शिव सत्यनाथ जी महाराज ने किया। इस अवसर पर भैरव गिरी मठ के अधिष्ठता इन्द्रनन्दगीरी महाराज, राजस्थानी अकादमी अध्यक्ष शिवराज छंगाणी, पुजारी बाबा,भैरु छंगाणी,पण्डित गेवरचन्द भादाणी, प्रहलाद ओझा ‘भैरु’,बलदेव भादानी,पण्डित आशीष महाराज,डॉ गोपाल भादाणी, ट्रस्ट अध्यक्ष डॉलर भादाणी,पण्डित धर्मसागर, नथमल देराश्री,व पण्डित बटुक ओझा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। संयोजन अशोक रंगा ने किया। *****

Thar पोस्ट, न्यूज। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का 01 अक्टूबर को डायबिटीक सेंटर में होगा आयोजन।।अनाजमंडी स्थित हनुमान कार्पोरेशन में सरस वेल्फेयर सोसाइटी भारत की मीटिंग मनोज सारस्वा पुनरासर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।सोसाइटी के रुपचंद सारस्वा शेरेरां ने बताया कि सरस वेल्फेयर सोसाइटी भारत सामाजिक एवं स्वास्थ्य सेवाओं में निरन्तर काम में जुटा हुआ है। संभाग के सबसे बड़े स्वास्थ्य केन्द्र पीबीएम हस्पताल में प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजन के साथ-साथ भर्ती मरीजों की सेवार्थ स्टील ट्रालियां, स्टूल, मेडिकल इक्विपमेंट, एसी, पंखे आदि की उपलब्धता समाजसेवी भामाशाहों के माध्यम से करते आ रहे हैं। सोसाइटी की प्रेरणा से डायबिटीक सेंटर के पास मुख्यमंत्री निशुल्क दवा वितरण केन्द्र भवन निर्माण, शीतल जल प्याऊ का निर्माण एवं एफ वार्ड का रिनोवेशन देहात भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत द्वारा करवाया गया है तथापि एक अन्य दवा वितरण केन्द्र के भवन का निर्माण समाजसेवी भामाशाहों राधेश्याम सारस्वत पातलीसर, मालचंद खांथड़िया श्रीडुंगरगढ तथा मदनलाल मोट बीनादेसर द्वारा करवाया जा रहा है। इसी प्रकार से हस्पताल परिसर की पुरानी 36 ट्रालियों की मरम्मत सोसाइटी के द्वारा करवाकर पीबीएम प्रशासन को सौंपी गई है।
ओमप्रकाश राजेरां ने बताया कि मीटिंग में आगामी 01 अक्टूबर को डायबिटीक सेंटर पीबीएम होस्पीटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। सर्वसम्मति से शिविर का संयोजक मनोज सारस्वा खारड़ा, सह संयोजक इमीलाल सारस्वत खोड़ा व हिमांशु मोट, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल राजेरां तथा शिविर प्रभारी मुकेश औझा बीकानेर को बनाया गया। मीटिंग की तैयारियों के लिए हनुमान सारस्वत नारसीसर, ओमप्रकाश राजेरां, राजेश सारस्वत, मनोज सारस्वत, इमीलाल सारस्वत को जिम्मेदारी सौंपी गई। मीटिंग को देवेन्द्र सारस्वत, शिव गुरावा, तुलसीराम सारस्वत, दीनदयाल ओझईया, श्रवण सारस्वत ने संबोधित किया। मीटिंग में राजेन्द्र प्रसाद कायल, टीकुराम ओझईया, किशनलाल ठाकरानी, श्रवण कायल, रामनिवास शर्मा, भंवरलाल सारस्वत, मदनलाल मोट तथा रामलाल सारस्वत सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित हुए।ओमप्रकाश राजेरां द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

IMG 20220907 WA0136 नवनिर्मित पाकशाला का उदघाटन **रक्तदान शिविर 1 अक्टूबर को Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News