ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20200827 013310 1 लूट की दो बड़ी वारदातों से हिला बीकानेर Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। आज लूट की दो बड़ी वारदातों ने बीकानेर को हिलाकर रख दिया है। अपराधों के हौंसले बुलंदगी पर है। नयाशहर थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यापारी के घर पर फायर होने की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित सेक्टर नं 2 में स्थित मनीष सोनी के घर में स्थित छगनलाल ज्वैलर्स एंड संस पर मोटरसाईकिल पर आएं तीन नकाबपोश युवकों ने दुकान में लूट की कोशिश का प्रयास किया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन लुटेरों ने जैसे ही दुकान में घुसने का प्रयास किया तो दुकान में बैठे एक युवक ने अंदर से कांच का गेट बंद कर लिया। उसके बाद लुटेरे पिस्तौल से उस कांच के गेट को तोड़ते हुए दुकान के अंदर घुस गए, जहां दुकान के अंदर बैठा युवक इन लुटेरों से भिड़ गया। शोर-शराबा होता देख लुटेरे पकड़े जाने के डर से वहां से भाग गए। अचानक हुई इस वारदात के बाद मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए। पुलिस द्वारा बताया जा रहा है कि बदमाशों ने फायरिंग नहीं की थी।
      दूसरी वारदात जेएनवी कॉलोनी के साइंस पार्क के पास स्थित मातारानी ज्वैलर्स पर लूट हुई है। बताया जा रहा है कि चार नकाबपोश युवक दुकान में घुसे और संचालक के साथ मारपीट की कर सोने-चांदी के आभूषण लूट कर ले गए। लूटेरों ने बंदूक से फायर भी की थी। इस वारदात में दुकानदार को चोटें आने के समाचार भी मिल रहे है। फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है और मौका मुआयना कर रही है। शहर में बदमाशों के हौंसले बुलंद है।


Share This News