ताजा खबरे
IMG 20211209 WA0171 जो पढ़ेगा-वही बढ़ेगा- डॉ. कल्ला ने विद्यार्थियों से कहा पुस्तकों से दोस्ती करें ** कांग्रेस रैली को लेकर सभा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

शिक्षा मंत्री ने किया तीन हॉल मय बरामदे का उद्घाटन
Thar पोस्ट, बीकानेर, 9 दिसंबर। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने गुरुवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमीसर में समग्र शिक्षा द्वारा पी.ए.बी. योजनान्तर्गत 25.99 लाख रुपए की राशि से निर्मित 3 हॉल मय बरामदों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर डॉ. कल्ला ने विद्यालय की चार दिवारी के जीर्णोद्धार व दो कमरे बनवाने की घोषणा की। शिक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि शिक्षा का हमारे जीवन में अत्यधिक महत्व है। विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करने के साथ अपने माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि पुस्तकें विद्यार्थी की सबसे अच्छी मित्र तथा ज्ञान की भंडार होती हैं। विद्यार्थी, पुस्तकों से मित्रता करें और टेलीविजन व मोबाइल से दूरी रखते हुए अध्ययनशील करें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिला स्तर पर महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम मॉडल स्कूल खोले गए थे। इसके सकारात्मक परिणाम मिलने पर ब्लॉक स्तर पर भी ऐसे विद्यालय प्रारंभ किए गए तथा अब 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों में भी महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जाएंगे। इससे विद्यार्थियों को अत्याधुनिक शिक्षा मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि स्कूलों के बुनियादी ढांचे व स्कूल प्रबंधन को मजबूत किया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को और अधिक लाभ हो सके। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी विद्यालयों में कोविड गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाई जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही ना हो। शिक्षा निदेशालय के संयुक्त निदेशक तेजासिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया और शिक्षा निदेशालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करमीसर की प्राचार्य राज आचार्य ने शिक्षा मंत्री का आभार जताया। सेवानिवृत्त प्राचार्य आनंद व्यास ने शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला को श्रीमद् भागवद् का आनंद पुस्तक भेंट की। इस दौरान राज्य स्तरीय टीम में भाग लेने वाले स्कूल के बास्केटबॉल खिलाड़ी घनश्याम व क्रिकेट खिलाड़ी हीरालाल को पुरस्कृत किया गया। साथ ही जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं में शामिल रहे विद्यार्थियों को भी पुरस्कार दिए गए।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सिंह भाटी, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (रमसा) हेत राम सारण, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा सहित स्थानीय नागरिक और विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया

Thar पोस्ट, जयपुर/ बीकानेर 9 दिसंबर- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 12 दिसंबर को जयपुर में होने वाली महारैल्ली को लेकर बीकानेर जिले के लिए नियुक्त प्रभारी कप्तान खुविंद्र सिंह आज बीकानेर में सर्किट हाउस में कांग्रेसजनों से बैठक कर रैल्ली हेतु कांग्रेस के आलाकमान के निर्देशो से अवगत करवाते हुए सबकी भूमिका तय की।बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी ने कहा कि जयपुर रैल्ली ऐतिहासिक होने जा रही है और पूरे देश कि निगाह राजस्थान की तरफ है और पहली बार देहली से बाहर होने वाले इस बड़े आयोजन में बीकानेर की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो जाती है इसलिए हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता अधिकतम से अधिकतम लोगो को।जयपुर लाने का कार्य करे
खविंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह आज देश का आमजन त्रस्त है उसकी सीधी निगाह कांग्रेस पर जाती है क्योकि वो जानता है कि आम आदमी की आवाज बनकर उनके हक के लिए लड़ने का मादा अगर किसी मे है तो मात्र कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार में है और बीते 9 सालों से ठगा जा रहा देश का आम आदमी अब खुले मन से चाहता है कि केंद्र की अलोकतांत्रिक मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस बिगुल फूंके जनता आशीर्वाद देने को आतुर खड़ी है
राजस्थान सरकार के काबीना मंत्री डॉ बुलाकीदास कल्ला ने कहा कि देश मे शासन कर रही भाजपा सरकार अपने नैतिक दायित्वों से विमुख हो चुकी है आम आदमी को राहत मिल सके उसको उसकी जेब के अनुरूप जीवन यापन की सुविधा मिल सके उसके लिए अब वो मानने लगा है कि कांग्रेस पार्टी ही उसके इन सपनो को पूरा कर सके
डॉ कल्ला ने कहा कि बीकानेर पश्चिम की जनता को जयपुर में कोई तकलीफ ना हो उसके लिए वे सभी इंतज़ाम करने की जिमेददारी लेते है आप सभी कार्यकर्ताओ की जिमेददारी है कि आप अपने अपने वार्डो से अधिक लोगो को जयपुर लेकर चले
जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि जयपुर रैल्ली को लेकर लगातार मुख्यमंत्री जी और प्रदेश अध्यक्ष जी के फोन आ रहे है आप भी यहां आए है में बीकानेर के दोनों विधानसभा के प्रत्येक कार्यकर्ता की कर्मठता के आधार पर आपको यकीन दिलाता हूं कि बीकानेर पूर्व और पश्चिम विधानसभा के चारो ब्लाकों से जत्थे के रूप लोग जयपुर आएंगे
प्रदेश सचिव हाजी जिया उर रहमान आरिफ ने कहा कि जयपुर रैल्ली में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी और राजस्थान सरकार का यह मानना है कि आम आदमी की आवाज को बुलंद करने में कांग्रेस के इस महायज्ञ में बूथ स्तर पर लोगो जयपुर पहुंचे इसके लिए प्रयास हो
प्रभारी के समक्ष पीसीसी सदस्य सोहन चौधरी,मकसूद अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष आंनद सिंह सोढा, कन्हैयालाल कल्ला सुमित कोचर,रमजानअली कच्छावा मगन लाल पणेचा गुलाम मुस्तफा श्री लाल व्यास,अब्दुल मजीद खोखर हारून राठौड़,जावेद परिहार, दिलीप बांठिया, किसनलाल इनखिया सुनीता गौड़, मासूक अहमद अरविंद मिढा, चित्रेश गहलोत, शिवशंकर बिस्सा, अभिषेक गहलोत, विक्की चढ़ा,मुकेश राजस्थानी, धनपत चायल देवेंद्र बिस्सा ताहिर हसन कादरी मुमताज़ शेख राजेश दाधीच अनवर अजमेरी हबीबा चौधरी आशा देवी स्वामी हजारीमल देवड़ा आदर्श शर्मा वसीम फिरोज अब्बासी यूनिस अली चंद्रशेखर चावरिया अब्दुल रहमान लोडरा सहजाद खान निर्लमला बल्वेश चावरिया किशनलाल इनखिया पप्पू गुर्जर तोलाराम सियाग शांतिलाल मोदी सुभाष स्वामी रवि पारीकराहुल जादुसांगत साजिद सुलेमानी मोहहमद असलम गिरिराज सेवग,लालचंद गहलोत शांतिलाल सेठिया विकास तवर सांगिलाल वर्मा,राईस अली,डॉ मिर्जा हैदर बेग,आंनद जोशी नवरत्न व्यास, सुखदेव नाथ ललित तेजस्वी दुर्गादास छंगाणी किशन तंवर मनोज किराडू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।


Share This News