ताजा खबरे
IMG 20211031 214828 बीकानेर में अब कोरोना के कुल एक्टिव * सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट की लोकहित की पहल अनुकरणीय **सम्मान समारोह आयोजित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post, बीकानेर में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 7 हो गए है। कुल सेम्पल- 453
पॉजिटिव- 04
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 7
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 07
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट

 

सी.एम. मूंधड़ा मेमोरियल ट्रस्ट की लोकहित की पहल अनुकरणीय 
Thar पोस्ट, बीकानेर। श्रीमती सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा मुक्त हृदय से घुटना मरीजों को पुन: चलने फिरने लायक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है । ट्रस्ट द्वारा घुटना प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. अमीर संघवी एवं उनकी टीम को बीकानेर बुलवाकर अहमदाबाद में घुटना प्रत्यारोपण करवाकर बीकानेर लौटे 22 मरीजों के टाँके खोलने एवं व्यायाम जैसी जरूरी सावधानियों की जानकारी दिलवाई गई | ट्रस्ट द्वारा करवाए गये निशुल्क घुटना प्रत्यारोपण के इस प्रकल्प को देखने शिवबाड़ी महंत स्वामी विमर्शानंद गिरी जी महाराज पधारे । स्वामी विमर्शानंद गिरी महाराज ने ट्रस्ट द्वारा करवाए गये घुटना प्रत्यारोपण के इस प्रकल्प की सराहना करते हुए बताया कि ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी कन्हैयालाल मूंधड़ा द्वारा लोकहित क्षेत्र में की गई यह पहल अनुकरणीय एवं अविस्मर्णीय है और मानव का मानव के प्रति सहयोगी भाव का अनुपम उदाहरण है ट्रस्ट द्वारा मानव सेवा हेतु किया गया यह प्रकल्प ट्रस्ट को उत्तरोतर प्रगति की और अग्रसर करेगा | डॉ. अमीर संघवी ने सभी मरीजों की गहराई से जांच करते हुए महत्त्वपूर्ण निर्देश प्रदान किये | घुटना प्रत्यारोपण के प्रकल्प में 7 एकल घुटना मरीजों के ओपरेशन शिव वैली स्थित फ्लोरल अस्पताल में सम्पन्न हुए थे | इस अवसर पर डॉ. पंकज मोहता, अहमदाबाद से पधारे केतन शाह, मौलिक, पवन पचीसिया, बबलू आचार्य एवं मरीजों के परिजन उपस्थित हुए |

सम्मान समारोह आयोजित

Thar पोस्ट।  PHED के संभाग बीकानेर के कार्यालय में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष में JJM व राष्ट्रीय एकता “एक विचार व एक अभियान” पर एक विचार गोष्ठी एक सम्मान समारोह के साथ आज रखी गई। पूर्व में भी 15 अगस्त 2021 को इसी कार्यालय में राष्ट्रीय पर्व की celebration के साथ ही भीषण गर्मी, नहर बंदी, व JJM के कार्यो को सफलता, शिद्दत, व मेहनत से करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र दिए गए थे।*
*स्लोगन रखा गया की unity day को unity के साथ सभी एक दिशा में, एक साथ, सबको साथ लेते हुवे चलेंगे तो JJM के लक्ष्य 100% प्राप्त होंगे।* राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर 2021 को एक विचार गोष्ठी रखी गई, जिसमे विभाग के कार्मिकों ने विचार रखे कि, राष्ट्र को एक सूत्र व एक विचारधारा में बांधने के महान कार्य जिसे माननीय श्री सरदार वल्लभभाई पटेल साहिब ने किया, के भागीरथी कार्य की तर्ज पर ही JJM भी एक समान सूत्र, एक समान स्तर, एक समान स्टैण्डर्ड, एक समान कार्य, एक समान मात्रा, एक समान तरीका, एक समान नियम, एक समान आमजन का योगदान, एक समान हर घर की भागीदारी, एक समान जिम्मेदारी, एक समान सुविधा, एक ही समय मे पूरे राष्ट्र के हर आमजन को जो देश के सुदूर उत्तर के बर्फ़ीले रेगिस्तान से सुदूर दक्षिण के पहाड़ी व घने वन क्षेत्र, सुदूर पूर्व के दुनिया के सबसे ज्यादा वर्षा क्षेत्र से, सुदूर पश्चिम के दुनिया के सूखातम क्षेत्र में रहता है को, एक समान पेयजल, लगातार, निर्बाध, समुचित मात्रा में, शुद्ध पेयजल, हर घर नल से जल के एक समान सूत्र में हर नागरिक को जोड़ने की राज्य सरकार व केंद्र सरकार की इस अति महत्वकांक्षी, अति महत्वपूर्ण, निश्चित समय सीमा, गुणवत्तापूर्ण, निर्धारित प्रक्रिया व डॉक्यूमेंटेशन के साथ, पब्लिक डोमेन पर समस्त जानकारी देने के मिशन, जो इस देश को एक सूत्र में और मजबूती से जोड़ने की दिशा बहुत बड़ा व प्रभावी कदम है, में विभाग की व सभी कार्मिकों की जिम्मेदारी व सहयोग के साथ साथ इस अभियान में अपना अधिकतम देने की प्रतिज्ञा के साथ किया गया। साथ ही मंत्री डॉ B. D. कल्ला श्री शुधांश पन्त  ACS PHED, व डॉ पृथ्वीराज  MD JJM, के JJM पर विचार, इसे मूर्तरूप देने के दिशा निर्देशों व प्रक्रियाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान JJM में अपना अधिकतम देने, मेहनत व शिद्दत से कार्य करने वाले कार्मिकों का साफा बांधकर, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान भी किया गया।*श्री गिरधारी जी, बलबीर जी EE, श्री जावेद मिर्जा, आदित्य श्रीमाली, सुश्री बिंदु बाला AEns, नरेश अग्रवाल अकाउंटेंट, श्री रविरंगा, रोहिताश, गजेंद्र, लक्ष्मी, चाँदरतन, इंद्रकुमार, मयंक, हसन, पेपराम, हरिराम, रामनारायण, शब्बीर अहमद, हनुमान सिंह, विष्णुदत्त, शुभाष, बजरंग, राजेन्द्र, इत्यादि को पूर्ण लगन व मेहनत से कार्य करने हेतु सम्मानित भी किया गया, व सभी ने इस JJM के महान अभियान में अपना अपना सम्पूर्ण योगदान हेतु प्रतिबद्धता भी जाहिर की।


Share This News