Thar पोस्ट। बीकानेर के लिए जी का जंजाल बनी रेलवे लाइन क्रासिंग का समाधान निकट भविष्य में होता नहीं दिख रहा। इस बीच पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने विधानसभा में सवाल उठाये हैं। मिली जानकारी के अनुसार यूआईटी और पीडब्ल्यूडी ने डाली एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल दी है। इसके अलावा सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कोई सर्वे भी नही करवाया बताते है यूआईटी भी उदासीन है। इसके चलते इस प्रमुख समस्या का समाधान भी होते नहीं दिख रहा।दूसरी और कोटगेट यातायात पुराने ढर्रे पर: इस बीच कोटगेट के सामने यातायात फिर से पुराने ढर्रे पर आ गया है। पूर्व संभागीय आयुक्त ने एक तरफ़ा यातायात व्यवस्था की थी। लेकिन कोटगेट के सामने फिर से जाम लगने लगा है। इसकी वजह है आमने सामने लोगों की आवाजाही। बीकानेर में कोटगेट, सांखला फाटक की समस्या समाधान के लिए पूर्व सरकार के समय मे बजट भी मंजूर हुआ था। वहीं राजस्थान में यह भी देखा गया है कि सरकार बदलने पर नई सरकार पुरानी योजनाओं पर कम ही दिलचस्पी दिखाती है। बीकानेर की इस गंभीर समस्या पर अलग अलग कार्यकाल में योजनाएं बनी लेकिन हालात आज भी जस के तस है।