ताजा खबरे
IMG 20200814 232356 167 2 बीकानेर में इसलिए कम होती है बारिश? Bikaner Local News Portal विशेष समाचार
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर में बारिश अन्य जिलों की तुलना में कम क्यों होती है? जबकि उदयपुर, अजमेर सहित अन्य जिलों में अधिक बारिश होती है।दरअसल इसकी वजह है राजस्थान की भौगोलिक स्तिथि। यही एक बड़ा कारण है बीकानेर जैसे जिलों में बारिश कम होने का।

पुरे राजस्थान को अरावली पर्वत श्रृंखला ने दो भागों में बाँट रखा है। इस पर्वत के एक और 40 प्रतिशत भू भाग है। यहाँ 60 प्रतिशत जनता निवास करती है। इसमें उदयपुर ,डूंगरपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर सहित अन्य जिले है। जबकि पर्वत के दूसरी ओर 60 प्रतिशत भू भाग है जहाँ 40 प्रतिशत लोग रहते है। जिसमे बीकानेर, जोधपुर, पाली, जैसलमेर सहित अन्य जिले है। मानसून जब राजस्थान में आता है तो यही अरावली पर्वत दीवार का काम करता है। घने बादल इन पर्वतमालाओं से टकराकर पूर्वी दक्षिण इलाकों में अधिक बरसते है। जबकि उत्तरी पश्चिम इलाका कम बारिश से सूखा ही रह जाता है। इसका असर यहाँ की आर्थिक स्तिथि पर भी पड़ता है।


Share This News