


Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के वार्ड 58 क़े नथानिया सराय में जर्जर भवन की दीवार गिरी, इससे एक फोर व्हीलर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बीती रात को ठीक 12 बजे वार्ड 58 क़े नथानिया सराय क़े पास लम्बे समय से जर्जर भवन की एक दीवार धड़ाम से गिरी। दीवार क़े पास ही एक मारुती वेन क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस रोड पर चल रहे नागरिक बाल बाल बचे, मौके पर ही तुरंत बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास, पार्षद दुर्गादास छंगानी, आस पड़ोस क़े लोग एकत्रित हो गये, और लोगो में जिला प्रशासन, नगर निगम प्रशासन क़े प्रति भारी रोष देखा गया। बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया शहर में ऐसे अनेक मकानों की दीवारे झुकी हुई स्थिति में है अगर समय रहते नगर निगम या जिला प्रशासन नही चेत पाया तो इस वर्षात क़े मौसम में कभी भी हादसा हो सकता है।


