ताजा खबरे
harashhal kathara ka abhanathana ma nakal gaii shabhayatara 9879f500f78ec86583b9a1b81abc5485 32 लाख रुपये का पैकेज छोड़कर साध्वी बनी वैशाली Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट राजस्थान। 32 लाख रुपये का पैकेज छोड़कर वैशाली ने तपस्या की राह चुन ली है। साध्वी जीवन अंगीकार करने जा रही 29 वर्षीय हर्षाली कोठारी का केकड़ी के सकल जैन समाज ने बुधवार को अभिनंदन किया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी और 32 लाख रुपये सालाना वेतन के साथ घर परिवार, रिश्ते नाते त्यागकर आध्यात्मिक ऊंचाइयों की ओर अग्रसर इस संयम पथ के राही की शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई और एक धर्मसभा में गोद भराई और अन्य सामाजिक रस्मों द्वारा बहुमान किया गया।

तत्त्व के बोध और सत्य की खोज के लक्ष्य ने एक 29 वर्षीय युवती हर्षाली कोठारी के जीवन की दिशा बदल दी। उन्होंने अल्पायु में ही संसार की मोह माया के जाल से मुक्त होकर संयम का पथ चुन लिया। तीन साल से आत्म चिंतन में लीन ब्यावर की हर्षाली 20 दिन बाद 3 दिसंबर को जैन आचार्य श्री रामलाल महाराज एवं उपाध्याय श्री राजेश मुनि के पावन सानिध्य में विधिवत जैन भागवती दीक्षा ग्रहण कर पूर्ण वैराग्य धारण करेंगी।

केकड़ी शहर में सकल जैन समाज ने केकड़ी में विराजमान साध्वी सौम्यप्रभा श्रीजी महाराज आदि ठाणा 4 के पावन सानिध्य में हर्षाली की शोभायात्रा निकाली गई। जुलूस मार्ग में कई स्थानों पर आमजन की ओर से दीक्षार्थी हर्षाली का बहुमान किया गया। जुलूस के दौरान हर्षाली ने जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र आदि के रूप में अनुकम्पा दान दिया। शोभायात्रा अजमेरी गेट, अस्पताल रोड, खिड़की गेट, सदर बाजार, घण्टाघर, लक्ष्मीनाथ मंदिर होते हुए देवगांव गेट स्थित गौशाला पहुंचकर धर्मसभा एवं अभिनन्दन समारोह में परिवर्तित हो गई।

समारोह में श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ, तपागच्छ संघ, वर्धमान स्थानक संघ, स्थानकवासी महिला मण्डल, बहु मण्डल, बढ़ते कदम संस्थान एवं सोनी परिवार सहित विभिन्न संगठनों ने दीक्षार्थी हर्षाली कोठारी का शॉल ओढ़ाकर एवं गोद भराई की रस्म कर भावभीना अभिनन्दन व बहुमान किया। जैन समाज की ओर से वैरागन हर्षाली के पिता अशोक कोठारी, माता उषा कोठारी सहित अन्य परिजनों का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर बहुमान किया गया। संचालन कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने किया।

स्थानकवासी संघ के अध्यक्ष अशोक लोढ़ा, खरतरगच्छ संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी, तपागच्छ संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र धूपिया, प्रकाश चन्द नाहटा, गौतम सिंह बग्गाणी, राजेन्द्र धूपिया, नरेन्द्र पीपाड़ा, सुभाष चौरड़िया, रिखब सोनी, रिखब धम्माणी, अरविन्द नाहटा, नीरज लोढ़ा, शैलेन्द्र बोरदिया, अमित धूपिया, कुशल चौरड़िया, गौतम रूपावत, उमरावमल मेड़तवाल, शांतिलाल चौरड़िया, सुशील कर्णावट, शीतल लोढ़ा, मनोज लोढ़ा, गौरव धूपिया, बढ़ते कदम संस्थान के आनन्दीराम सोमाणी, राजेन्द्र बियाणी, अमित गर्ग, रामनिवास छीपा सहित कई जने मौजूद रहे।


Share This News