ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 68 परंपरा : बीकानेर में पुष्करणा सावे की तैयारी, चौराहों पर फोल्डर लगेंगे Bikaner Local News Portal कोलकाता, देश
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। पारम्परिक सामग्री और चित्रों की प्रदर्शनी,उदघाटन शनिवार को। पुष्करणा सावा की बीकानेर में तैयारी शुरू हो गई है। रमक झमक द्वारा शनिवार को पुष्करणा सावा रंग प्रदर्शनी रमक झमक में लगाई जाएगी। रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि प्रदर्शनी में सावा की परम्पराओं में जो सामग्री उपयोग ली जाती वो पारम्परिक सामग्री क्या उपयोग में ली जाती वो सामग्री जैसे विष्णु स्वरूप बींद के कपड़े व पौराणिक आभूषण लौकार, खिड़किया पाग, पेवड़ी,काकण डोरा, गेड़िया, खड़ाऊ, बड़ पापड़, तोरण, लग्न, मेहंदी, अटाल रस्म की मेट,बड़ बेला व बे आदि को प्रदर्शित किया जाएगा,इसका महत्व भी बताया जाएगा। ओझा ने बताया कि हाल ही में चित्रकारों द्वारा बनाए गए विवाह की पौराणिक परम्पराओं के चित्र भी अवलोकन हेतु लगाए जाएंगे। प्रेम रतन छंगाणी ने बताया कि ट्रेडिशनल सामग्री व चित्रों की इस प्रदर्शनी का उदघाटन शनिवार को रमक झमक परिसर में होगा।

प्रेरणादायक श्लोग्नो क़े साथ पुष्करणा सामूहिक सावे पर फोल्डर लगाये जायेंगे

बीकानेर – बीकानेर सेवा योजना द्वारा सामूहिक सावे क़े जनक और अन्य समाज क़े प्रेरणास्रोत पुष्करणा समाज क़े 18 फ़रवरी क़े सामूहिक सावे पर प्रेरणादायक श्लोग्नो से युक्त फोल्डर शहर क़े प्रमुख चौक चौराहे पर लगाकर समाज से अपील की जाएगी, इस संबंध में शीघ्र हीं अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने रविवार 28 जनवरी को संस्था की बैठक बुलाकर इस कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जायेगा। व्यास ने बताया श्लोगन बाल विवाह क़े बहिष्कार, पॉलीथिन, प्लास्टिक निर्मित वस्तुओ से संबंधित और कुरीतियों का खात्मा कैसे इस सावे को 1985 से पूर्व की स्थिति में लाया जाये श्लोगन शामिल किये जायेंगे।


Share This News