ताजा खबरे
IMG 20210302 WA0030 ईसीबी कार्मिकों ने दिया अतिरिक्त प्रशासनिक दायित्वों से इस्तीफा, धरना जारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर ईसीबी कॉलेज के मुख्य द्वार पर वेतन समस्या के स्थायी समाधान की मांग को लेकर पांचवें दिन भी ईसीबी कार्मिक धरने पर रहे।रेक्टा प्रवक्ता डॉ. नवीन शर्मा ने बताया कि पिछले पांच दिन के धरने में कक्षाओं के साथ बहिष्कार साथ आज सभी कार्मिकों ने अतिरिक्त प्रसाशनिक दायित्वों से इस्तीफा प्राचार्य को सौंपा l रेक्टा अध्यक्ष डॉ. शौकत अली ने धरना स्थल पर कर्मचारियों को सम्भोधित करते हुए  कहा कि गांधीवादी सरकार के द्वारा जायज मांगे नहीं माने जाने पर शांति पाठ व राम धुन से गांधी जी की तस्वीर आगे अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर के कर्मचारियों ने अपना दुखड़ा व्यक्त किया l रेक्टा अध्यक्ष ने बताया कि कल राजस्थान के सभी विधायकों व सांसदों को प्रत्येक कर्मचारी दवा ईमेल व व्हाट्सएप कर वेतन समस्या के स्थायी समाधान हेतु जागरूक किया जाएगा व मांग की जाएगी की इस मुद्दे सक्षम स्तर पर विधानसभा में उठा समाधान करवाया जाए l धरने स्थल पर आज डॉ. ओपी जाखड, मनोज कुड़ी, दिनेश पारीक, डॉ. गरिमा प्रजापत, राजकुमार आचार्य, शम्भू पारीक, डॉ. इंदु भूरिया, राजेंद्र सिंह इत्यादि ने सम्बोधित किया l          

कमोबेश यही स्थिति है पूरे राजस्थान के सरकारी नियंत्रित ऑटोनोमस अभियांत्रिकी महाविद्यालयों में

पूरे राजस्थान में 11 सरकारी नियंत्रित ऑटोनोमस सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय संचालित हैं l आगामी कुछ महीनों में इन महाविद्यालयों का अस्तित्व संकट में आने वाला है जिसका कारण है विद्यार्थियों से आई फीस में इजाफा ना होना, लगातार प्रतिवर्ष बढ़ते आवर्ती व गैर आवर्ती मद के खर्चे l इन्ही सबको देखते हुए राजस्थान सरकार के वर्तमान बजट में इन महाविद्यालयों के लिए वित्तीय प्रावधान करने की उम्मीद लगाये इन महाविद्यालयों के कर्मचारी इंतज़ार कर रहे थे l  राजस्थान सरकार का तकनीकी शिक्षा के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया शुरू से ही रहा है l पूरे देश के हर राज्य में सम्पूर्ण सरकारी अभियांत्रिकी महाविद्यालय संचालित हैं वहीँ राजस्थान में एक भी पूर्ण सरकारी राज्याधीन अभियांत्रिकी महाविद्यालय संचालित नहीं है।


Share This News