ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 93 सावधान : बीकानेर में चैन स्नैचर लुटेरे सक्रिय ! Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज़। बीकानेर में इन दिनों चेन स्नैचरों और लुटेरे सक्रिय है। वारदातों को बेख़ौफ़ अंजाम दे रहे है। बीकानेर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में छीना झपटी व लूट की वारदातों से आमजन में भय व्याप्त है। ताज़ा वारदात नयाशहर थाना क्षेत्र के गोकुल सर्किल पर हुई है। रात करीब 11 बजे मुरलीधर निवासी सुनील हर्ष अपनी पत्नी ज्योति के साथ घर की ओर जा रहे थे। गोकुल सर्किल पर पीछे से आए दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने ज्योति के साथ से बैग छीना और फरार हो गए। हर्ष ने बदमाशों का पीछा भी किया मगर वे चकमा देने में कामयाब हो गए। हर्ष ने तुरंत नयाशहर थाने पहुंच कर घटना की सूचना दी। जिस पर डीओ एएसआई सुमन यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची। हर्ष के अनुसार वे रानी बाज़ार में एक शादी समारोह में जाकर वाया सिटी लौट रहे थे। जैसे ही गोकुल सर्किल तक पहुंचे कि यह वारदात हो गई। आरोपी काले रंग की हीरो होंडा में थे। पीछे बैठे युवक ने टोपी लगा रखी थी। वहीं आगे वाले का चेहरा दिखा नहीं। दोनों बदमाशों की अनुमानित उम्र 25-30 वर्ष होनी चाहिए। हर्ष ने बताया कि बैग में 16 हजार कीमत का एम आई 7 प्रो मोबाइल, 7 हजार रूपए नकद, ठीक करवाने के लिए पर्स में रखी टूटी हुई 3 तोला सोने की चेन व 251 के दो लिफाफे थे। नयाशहर पुलिस ने कहा कि सुबह होने पर कैमरे खंगाले जाएंगे। घटनास्थल पर टीम जाकर मौका मुआयना करके आई है। रिपोर्ट भी दर्ज की जाएगी। इससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के दाऊजी रोड़ पर भी ठीक ऐसी ही छीना झपटी की घटना हुई थी। उस घटना में भी बदमाशों की संख्या दो थी, काले रंग की बाइक थी, पीछे से आए थे व टैक्सी में बैठी बीएड कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ मुदिला पोपली की गोद से बैग छीन कर फरार हो गए। वहीं इसके बाद रात तीन बजे नोखा में लूट की वारदात हुई। नोखा की नागौर रोड़ स्थित भट्टड़ पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई।


Share This News