ताजा खबरे
बीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचाया
DronacharyaVijayDasmi28329 द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था एमएम ग्राउंड में धर्नुधरों ने किया शस्त्र पूजन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर। द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था एमएम ग्राउंड में दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजन किया गया इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष व कोच गणेश लाल व्यास एवं शारीरिक शिक्षक व सीनियर खिलाड़ी जगदीश जी हठीला, अनिल चांगरा ,भुवनेश्वर ओझा, दिनेश, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरदीप सिंह राजपूत,भंवर लाल व्यास, रामनिवास, राजेश शस्त्र पूजन किया   साथ ही अजमेर में चल रही राज्य स्तरीय ट्रॉयल में खेल रहे खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की कामना की गई ओर हनुमानगढ़ में होने वाली  जूनियर,सब जूनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ीयो के विजय होने की कामना की गई तथा सभी खिलाड़ियों ने धनुष की पूजा कर आगे बढ़ने की कामना की इस अवसर पर संस्था के सचिव राहुल व्यास ने सभी खिलाड़ीयो को अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर होने के लिए कहा।


Share This News