ताजा खबरे
शराब पीने के लिये मना किया तो हुई मारपीट, 9 घायल, तीन महिलाएं शामिलबिजली बंद रहेगी, 2 घंटे बाधितगौड़ ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष बने वाई के योगीबीकानेर फल सब्जी मंडी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष का भाजपा नेता दिलीप पुरी ने किया स्वागतजेएनवीयू के राजस्थानी विभाग की स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह आगामी 30 -31 मार्च कोबीकानेर की यातायात व्यवस्था में कल यह रहेगा बदलाव, सीएम व राज्यपाल का दौरागायों को दुर्घटनाओं से बचाने रेडियम बेल्ट अभियानबीकानेर की इस कॉलोनी में पेयजल किल्लत, लोगों का प्रदर्शनबीकानेर: पांच बच्चों से कुकर्म करने का आरोप, ढोंगी बाबा को दबोचामुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कल बीकानेर में, यह रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम, बीजेपी की हुई मीटिंग
blvyas2 बीकानेर के भंवरलाल व्यास नेशनल गेम्स में होंगे राजस्थान टीम के मैनेजर Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा राजस्थान की 421 खिलाड़ियों और 110 अधिकारियों कि 26 खेल संघों कि टीम 38 वे नेशनल गेम्स में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी। इस प्रतिष्ठित आयोजन में तीरंदाजी खेल भी उत्तराखंड में आयोजित होगा, जिसमें बीकानेर के भंवरलाल व्यास राजस्थान टीम के मैनेजर के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे।

द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान के सचिव राहुल व्यास ने  बताया कि भंवरलाल व्यास राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाजी खिलाड़ी रहे हैं और पिछले कई वर्षों से तीरंदाजी के क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रहे हैं। उनके नेतृत्व में बीकानेर की “द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान” ने उल्लेखनीय प्रगति की है। संस्थान के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने तीरंदाजी खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए अनेक नवाचार किए हैं। 

38वें नेशनल गेम्स में तीरंदाजी का आयोजन 31 जनवरी से 5 फरवरी तक उत्तराखंड में किया जाएगा। राजस्थान टीम का दल 31 जनवरी को उत्तराखंड पहुंचेगा।

भंवरलाल व्यास की इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए बीकानेर के खेल प्रेमियों और तीरंदाजी समुदाय ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। उनके अनुभव और नेतृत्व से राजस्थान टीम को नेशनल गेम्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी।


Share This News