ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20220731 WA0211 मुरली इलेवन ने श्री पीपा क्षत्रिय समाज टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग का खिताब जीता Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर।श्री पीपा क्षत्रिय समाज टी-20 क्रिकेट प्रीमियर लीग का फाइनल मैच नारायण क्लब व मुरली 11 के बीच सादुल क्लब मैदान में हुआ । जिसमें नारायण क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।
अध्यक्ष मनोज सोलंकी ने बताया कि मुरली इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 168 रन बनाए जिसमें धीरेंद्र ने 77 रन , कपिल ने 24 रन , एवम रोहित परिहार ने 27 रनों का योगदान दिया।
नारायण क्लब ने बहुत ही शानदार शुरुआत की लेकिन उनकी टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 9 रन से मैच हार गई ।
उपाध्यक्ष निर्मल दैया ने बताया,नारायण क्लब के प्रेम दैया ने हैट्रिक ली। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मुरली इलेवन के धीरेन्द्र को दिया गया ।बेस्ट बैट्समैन का खिताब भी मुरली इलेवन के धीरेंद्र को दिया गया ।बेस्ट बॉलर का अवार्ड मुरली इलेवन के रोहित परिहार को दिया गया ।
आयोजन सचिव मूलचंद कच्छावा ने बताया कि,”पुरस्कार वितरण समारोह” में श्री पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ,पीपा जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष किशोर कुमार सोलंकी, अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय महासभा बीकानेर जिला इकाई अध्यक्ष रामचंद्र टाक, समाजसेवी लक्ष्मण सोलंकी, मुरली मनोहर पवार, अजय पवार ,पूनम चंद सोलंकी, संजीव टाक,किसन लाल सोलंकी , एस.राज कच्छावा ,कमल सोलंकी, गणपत लाल,राहुल कच्छावा, दिनेश दैया, ओम प्रकाश दैया ,गणेश लाल सोलंकी आदि समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने विजेता टीम को तथा उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी दी तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए।कार्यक्रम का संचालन मुकेश दैया द्वारा किया गया।


Share This News