ताजा खबरे
हनुमानगढ़ में टायर फेक्ट्री में लगी भीषण आग ,लाखों का सामान जलावक्फ एक्ट सेक्शन 40 आखिर है क्या ?बीकानेर में तीन दिवसीय रामलीला शुक्रवार सेखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने की अमृत 2.0 के कार्यों की प्रगति समीक्षाकिसानों को मिले सस्ती बिजली, निर्बाध हो आपूर्ति –श्री अंशुमान सिंह भाटीअनियमितताएं पाए जाने पर 17 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित, एक निरस्तबीकानेर में वाहन की टक्कर से युवक की मौतबिजली बंद का असर 4 घंटे तक रहेगाबीकानेर : मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को वरिष्ठ प्रदर्शकों ने सौंपा ज्ञापनसमस्या से समाधान की ओर’ कार्यक्रम में राठी ने एसोसिएट संस्थाओं के साथ बैठक ली
IMG 20230808 WA0281 राजस्थान बैडमिंटन जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप: बेनीवाल ने विजेताओं को दी विजेता ट्रॉफी Bikaner Local News Portal खेल
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर राजस्थान बैडमिंटन जूनियर और इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप आज बीकानेर के डॉ. करणी सिंह इंडोर हॉल में संपन्न हुई। जिसके मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र बेनीवाल जी रहे। अतिथियों में बीकानेर के एडिशनल एसपी दीपक शर्मा, पूर्व चेयरमैन नगर विकास न्यास महावीर रांका, शिवजी अरोड़ा, महावीर गोदारा, वीरेंद्र राठौड, इंद्र कुमार जी, सीआई मनोज कुमार शर्मा, सीओ दीपचंद शहरण,विक्रम सिंह राठौड़, के के शर्मा, आदि उपस्थित हुए। आज हुए फाइनल मुकाबले में संस्कार सारस्वत में राज शुक्ला को 21-11, 27-29, 21 -12 से वही पारूल चौधरी ने स्नेहा लांबा को सीधे सेटों में 21-13, 21-18 से हराया । वहीं मिक्स मुकाबले में बड़ा उलट फिर करते हुए आदित्य राजोरिया और मुरली शर्मा की जोड़ी ने संस्कार सारस्वत और कुणाल चौधरी को हराया। बालिका डबल्स में प्रज्ञा कटरा और सुहासिनी वर्मा की जोड़ी ने भावना शर्मा और काजल सिंह को सीधे सेटों में 21-17, 21-16 से हराया मिक्स डबल्स में अर्क जैन और
सन्हा काजल की जोड़ी ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में राज शुक्ला और प्रज्ञा कटरा को 22-20, 17-21, 22-20 से हराया ! आयोजन अध्यक्ष राजेश गोयल ने टूर्नामेंट की सफल आयोजन पर बैडमिंटन चयन समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। राजस्थान बैडमिंटन के सचिव केके शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर नेशनल जाने वाली टीम में विष्णु सुथार को टीम का कोच नियुक्त किया गया है । टूर्नामेंट के आयोजक सचिव अरविंद गौड़ ने बीकानेर टीम के उपविजेता रहने पर खुशी जाहिर की और खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।


Share This News