Thar पोस्ट, न्यूज। पर्यटन के लिहाज से समृद्ध बीकानेर का स्थापत्य व बेमिसाल लोकेशन शुरू से ही फ़िल्म निर्माताओं को अपनी और आकृष्ट करता रहा है। यहां अनेक नई व पुरानी फ़िल्मों, धारावाहिकों की शूटिंग हुई। शूटिंग से जुड़े अनेक किस्से है जो आज भी गुदगुदाते हैं। इन किस्सों का जिक्र आज भी फ़िल्म कलाकार टीवी शो व अपने इंटरव्यू के दौरान करते हैं। प्रेम चौपड़ा : हिंदी सिनेमा के कुटिल खलनायक प्रेम चौपड़ा का अनेक बार बीकानेर आना हुआ। क्षत्रिय, धुंध सहित अनेक फिल्मों में शूटिंग में उनका प्रमुख किरदार रहा। बीकानेर में जब पत्रकारों ने उनसे बॉबी फ़िल्म का डायलॉग सुनाने की बात कही तो प्रेमजी ने पहले तो यह कहकर मना ही कर दिया कि बरखुरदार उम्र हो चुकी है। लेकिन जब सभी पत्रकार इंटरव्यू खत्म कर चुके थे तो प्रेमजी ने कहा एक ऑफ द रिकॉर्ड बात कहनी थी। ‘प्रेम ..प्रेम नाम है मेरा। …प्रेम चौपड़ा। सभी पत्रकार अवाक रह गए। वर्षों बाद भी वो ही अंदाज़। जितेंद्र : फ़िल्म सेहरा की शूटिंग बीकानेर के रेतीले धोरों में हुई। अभिनेता जितेंद्र पहली बार यहीं पर कैमरे के सामने मजबूरीवश आये। दरअसल फ़िल्मकार व्ही शांताराम एक दृश्य का फिल्मांकन कर रहे थे जिसमे नायिका संध्या थी। लेकिन ऊँट पर चढ़ने का सीन शूट नहीं हो पा रहा था। फ़िल्म यूनिट में से जितेंद्र को इशारा हुआ। संध्या की ड्रेस पहनाई गई। ऊंट पर चढ़ने का दृश्य चालाकी से शूट किया गया। संजय दत्त: दिग्गज स्टार संजू बाबा ने अपनी कई फिल्मों की शूटिंग बीकानेर में की। गैंगेस्टर, क्षत्रिय में प्रमुख भूमिका रही। क्षत्रिय की शूटिंग के दौरान एक प्रशंसक ने उनकी नाक में ही दम कर दिया। तब बाबा का गुस्सा पारा बढ़ गया और उस फैन को थप्पड़ रसीद कर दी। हालांकि बाद में संजू को गलती का अहसास हुआ। गुलशन ग्रोवर : हिंदी सिनेमा के सभ्य खलनायक गुलशन ग्रोवर भी अनेक बार शूटिंग के लिए बीकानेर में आये। कई फिल्मों की शूटिंग की। नई फ़िल्म अनामिका की शूटिंग के दौरान वे शराब के नशे में इतने गाफिल हो गए कि देर रात नायिका कोइना मित्रा के कमरे के आगे जाकर बैठ गए हालांकि फिल्म यूनिट ने बाद में उन्हें संभाला। * जितेंद्र व्यास। लगातार जारी…