ताजा खबरे
बीकानेर-बिलासपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भीषण आग, मचा हड़कंपबीकानेर : 1051 कन्याओं का पूजनभाजपा ने मनाया स्थापना दिवस, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर में, पूर्व विधायक की कुशलक्षेम पूछीपुलिस का ऑपरेशन फ्लैश आउट, बीकानेर में अवैध हथियार व मादक पदार्थ जब्तबीकानेर में बहनों द्वारा विराट राष्ट्रोदय पथ संचलनराजस्थान में सस्ती हुई बिजली, फ्यूल चार्ज आधा इतनी राहतपीबीएम हॉस्पिटल परिसर में फोटो स्टेट के अधिक पैसे लेने पर आक्रोश, मौके पर पहुंचे विधायक व्यास ने कहा यह नहीं चलेगागर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यास
IMG 20210409 210750 विमान में सब हो गये शर्मसार! Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। एक विमान में सभी मुसाफिरों को शर्मसार होना पड़ा। एयर एशिया की बेंगलुरु से दिल्ली जा रही फ्लाइट में इस हफ्ते एक शर्मनाक घटना घटी, जो की वायरल हो रही है। विमान में सवार एक यात्री ने सफर के दौरान ही फ्लाइट में दो बार अपने कपड़े उतार दिए और क्रू मेंबर्स से बद्तमीजी की। नागर विमानन मंत्रालय की एक आंतरिक रिपोर्ट के मुताबिक, पैसेंजर ने कपड़े उतारने के साथ एक लैपटॉप तोड़ दिया और क्रू मेंबर्स से किस की मांग करने लगा। अब मंत्रालय इस यात्री पर बैन लगाने पर विचार कर रहा है।एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में इस पूरी घटना का ब्योरा देते हुए बताया कि सोमवार को फ्लाइट में एक पैसेंजर केबिन क्रू के पास पहुंच गया और किस देने की मांग करने लगा। हालांकि, क्रू सदस्यों ने उसे अपनी सीट पर वापस जाने के लिए कहा और यह भी जांच की कि शख्स ने किसी तरह का नशीला पदार्थ लिया है या नहीं, जिस पर उसने माफी मांगी और खुद को ठीक बताया। साभार।


Share This News