Thar पोस्ट, न्यूज। सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को एसएमएस अस्पताल पहुंचे तथा वहां भर्ती राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी की कुशलक्षेम के बारे में पूछा। मुख्यमंत्री ने डूडी के परिजनों से मिलकर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि डूडी को अग्रिम इलाज के लिए उन्हें मेदांता अस्पताल, दिल्ली में सोमवार सुबह शिफ्ट किया जाएगा। राजस्थान एग्रो इंडस्टरीज डेवलपमेंट बोर्ड (कृषि उद्योग विकास बोर्ड) के अध्यक्ष और राजस्थान विधानसभा के पूर्व प्रतिपक्ष के नेता रामेश्वर डूडी की एसएमएस अस्पताल में न्यूरो सर्जरी की गई थी। उसके बाद से ही डूडी कोमा में चले गए। ब्रेन हेमरेज होने पर मानसरोवर के प्राइवेट अस्पताल से उन्हें शिफ्ट किया गया था।