ताजा खबरे
बीकानेर के यातायात रूट में बदलाव, पीएम नरेंद्र मोदी का बीकानेर दौरा, ये मार्ग रहेंगे बन्दप्रधानमंत्री 22 मई को राजस्थान का दौरा करेंगे, करोड़ों रुपये की परियोजनाओं की देंगे सौगातजम्मू कश्मीर में पर्यटन की कमर टूटी, सैलानियों की आवक बन्दभीषण गर्मी : राजस्थान में बीकानेर समेत इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारीअंक ज्योतिष : इन कार्यों में अधिक सफल रहते है मूलांक 2 के लोगअंक ज्योतिष: जिद्दी स्वभाव व उच्च नेतृत्व के धनी होते है मूलांक 1 के जातकबीकानेर में बीती रात ट्रक में लगी आग, लाखों का नुकसानबीकानेर : पुलिस थाने की छत से कूदा आरोपी, पुलिस ने फिर किया गिरफ्तारदेश:दुनिया की खास खबरों पर एक नज़र Headlines Newsराजस्थान में पलटेगा मौसम, विभाग ने बताई ये वजह
Share This News

Thar पोस्ट बीकानेर। श्री जटिया पंचायत और रथखाना कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने आज गंगा सप्तमी पर वरसो महोत्सव मनाया। महोत्सव के पहले दिन यानि शनिवार को शोभायात्रा निकाली गई। वहीं दूसरे दिन हवन, भंडारा आदि आयोजन किए गए।श्री जटिया पंचायत के अध्यक्ष झूमरलाल मोर्य और उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण खन्नावलिया ने बताया कि वरसो महोत्सव के पहले दिन शनिवार शाम को रथखाना कॉलोनी स्थित गंगा मैया मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में भगवान शिव, गणेश, माता भगवती आदि की सचेतन झांकियां भी शामिल की गई। रथखाना कॉलोनी से शुरू हुई ये शोभायात्रा जूनागढ़ सहित शहर के मुख्य बाजार से होते हुए वापिस गंगा मैया मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। शोभायात्रा में काफी तादाद में महिलाएं, बच्चे व पुरूष शामिल रहे। इसके बाद गंगा मैया मंदिर में जागरण का आयोजन किया गया।
पंचायत के महामंत्री राजेश मोलपुरिया व सचिव लेखराज खन्नावलिया ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को शाम चार बजे हवन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंत्रोच्चार करते हुए आहुतियां दीं। इसके बाद शाम को भंडारे का आयोजन भी किया गया।
वरसो महोत्सव में श्री जटिया पंचायत के अशोक खन्नावलिया, सोहनलाल तुनगरिया, जगदीश तिगाया, सुरेश कुडिया, ठाकुर जाटोलिया, रोशनलाल खन्नावलिया, जयदीप तिगाया, अमित धोलपुरिया, मनीष मोर्य, विक्रम खन्ना, दीपक खन्ना, उत्तमचंद खन्नावलिया, सोनू जाटिोलिया, जोन सोनीवाल, चन्दन तिगाया, सुनील तुनगारिया, अशोक मडोतिया, राजू सोनीवाल, मनोज खन्नावलिया व राहुल जाटोलिया सहित कई कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य किया।

img 20220508 wa01446232240664599862915 गंगा सप्तमी पर आस्था और उल्लास के साथ निकाली शोभायात्रा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
img 20220508 wa01456534264335282020964 गंगा सप्तमी पर आस्था और उल्लास के साथ निकाली शोभायात्रा Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News