Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर।श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में आज ऊभ-छठ का मेला भरेगा। श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी नवरत्न सेवग, श्री गणेश मंदिर के पुजारी मुन्ना महाराज, मंदिर के कथावाचक पंडित श्री विजय शंकर व्यास के अनुसार इस दिन शाम से रात्रि तक पुरुषों का प्रवेश बन्द रहेगा।
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्ट-मंडल समिति के सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू तथा नगर विकास न्यास के सचिव सुभाष चौधरी से मिला तथा उन्हें श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में होने वाले “ऊभ-छठ” के मेले में मंदिर,मंदिर परिसर, तथा पार्क परिसर में लाइट डेकोरेशन करने की मांग की।
इसके साथ ही साथ समिति का शिष्टमंडल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा से मिला तथा तथा उन्हें बताया कि इस मेले में रात्रि को 7:30 बजे से केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा तथा इस मेले में 10 से 15000 महिलाओं के आने की बात बताई । शिष्टमंडल ने उनसे मेले में पर्याप्त जाब्ता लगाने की मांग की। शिष्ट मंडल में सीताराम कच्छावा, श्रीराम शर्मा, मुकेश जोशी, धीरज जैन आदि शामिल थे।
26 नंद के आनंद भयो”कार्यक्रम
समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि दिनांक 26 अगस्त श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में रात्रि 7:30 बजे से “नंद के आनंद भयो भक्ति संगीत संध्या” का आयोजन किया जाएगा ।
यह कार्यक्रम नगर विकास न्यास, राजस्थान संगीत नाटक अकादमी जोधपुर तथा नगर निगम, बीकानेर के सहयोग से हो रहा है। इस कार्यक्रम में गोवर्धन (मथुरा ) के कलाकारों द्वारा भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का गीत,संगीत एवं नृत्य के माध्यम से मंचन किया जाएगा।