ताजा खबरे
बीकानेर संभाग स्तरीय आरोग्य मेला शुरू: आयुर्वेद, प्राकृतिक, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा विशेषज्ञ दे रहे निःशुल्क सेवाएंभाजपा नेताओं ने पटाखे फोड़कर, शंख बजाकर मनाया जश्न।दिल्ली चुनाव में बीजेपी प्रचंड जीत की ओरदेश: विदेश की खास खबरें, दिल्ली में भाजपा बहुमत की ओरयुवती के साथ मनचले ने की छेड़छाड़, पुलिस ने त्वरित की कार्रवाईदिल्ली चुनाव मतगणना में बीजेपी को जोरदार बढ़तश्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया डॉ. सुरेंद्र वर्मा का अधीक्षक बनने पर स्वागत अभिनंदनबैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदकप्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्जविद्यार्थियों को मिली 6 लाख की छात्रवृत्ति
IMG 20230917 223932 हवाई यात्रा : बीकानेर से दिल्ली के लिए प्रतिदिन हवाई यात्रा, यह रहेगा समय Bikaner Local News Portal देश
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर से दिल्ली के लिए नियमित प्रतिदिन हवाई सेवा 7 फरवरी से शुरू हो रही है। इंडिगो ने बीकानेर-दिल्ली के बीच सप्ताह के सातों दिन फ्लाइट का शेड्यूल जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट सुबह 08:25 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगी और 09:45 बजे बीकानेर लैंड करेगी। इसके साथ ही वापसी में सुबह 10:05 बजे बीकानेर से टेक ऑफ कर 11:20 बजे दिल्ली पहुंचेगी। बीकानेर से दिल्ली 1 घंटा 20 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इससे पहले बीकानेर में सप्ताह में दो दिन सेवा थी। यह होगा लाभ

व्यापारिक, पर्यटन, सामरिक दृष्टि से बीकानेर एक महत्वपूर्ण जिला है। किलों, महलों, हवेलियों, ऊंट, भुजिया, पापड़ व रसगुलों की इस नगरी में यूरोपीय देशों से अनेक पर्यटक पहुंचते हैं। इसके अलावा युवा वर्ग की भी महानगरों में आवाजाही तेज़ी से बढ़ी है। देश के नेताओं, नामचीन कलाकारों का भी आवागमन आसानी से हो सकेगा। देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी।


Share This News