Thar पोस्ट, मुंबई। हाल ही में यानी कि 15 अगस्त 1947 को राखी ने अपना जन्म दिवस मनाया। इस एक्ट्रेस ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1967 में बंगाली फिल्मों से की थी। वह सिर्फ 2 ही बंगाली फिल्मों का हिस्सा बन पाईं। इसी दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी का सबसे अहम फैसला लिया और सिर्फ 16 साल की उम्र में बंगाली निर्देशक अजय बिस्वास से शादी कर ली. हालांकि, ये रिश्ता लंबे वक्त तक टिक नहीं पाया और 2 साल में ही दोनों अलग हो गए.
पहली हिन्दी फिल्म रखी हिट पहली शादी टूटने के बाद ही जैसे राखी की जिंदगी की असली संघर्ष शुरू हुआ. उन्होंने अब हिन्दी सिनेमा में एक से एक बेहतरीन किरदार निभाने शुरू किए. 1970 में उनकी पहली हिन्दी फिल्म ‘जीवन मृत्यु’ रिलीज हुई, जिसमें वह धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ दिखाई दीं. इसके बाद तो वह एक के एक बाद फिल्में साइन करती गईं. इसी दौरान उनकी मुलाकात मशहूर संगीतकार गुलजार से हुई. उन्हें राखी का मल्टीटैलेंट व्यक्तित्व बहुत पसंद था।1973 में गुलजार और राखी ने एक दूसरे से शादी कर ली. इसी साल में राखी ने बेटी मेघना को जन्म दिया. फिर एक दिन खबर आई कि राखी और गुलजार ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है. हर कोई जानना चाहता था कि ऐसा क्या हुआ, जो इन दोनों को अपनी खुशहाल शादीशुदा जिंदगी से इस तरह बाहर आना पड़ा.
गुलजार ने रखी थी शर्तगुलजार ने राखी के सामने शादी से पहले ही शर्त रखी थी कि वह शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी. एक्ट्रेस ने भी उनकी इस शर्त को स्वीकार कर लिया था और शादी के फिल्मी दूनिया से बिल्कुल अलग हो गईं.उन दिनों गुलजार कई फिल्मों पर काम कर रहे थे, राखी को लगा था कि शायद वह अपनी जिद्द छोड़कर उन्हें किसी भी फिल्म में कोई छोटा-मोटा रोल दे देंगे. हालांकि, ऐसा कभी नहीं हुआ.
इस कारण आ गई दरार
दूसरी ओर राखी पूरा वक्त घर में खुद को अकेला महसूस करने लगी थी. ऐसे में उन्होंने फिर से फिल्में करने का मन लिया. उन्होंने फिल्मों में वापसी भी की, जो उन्हें बहुत महंगी पड़ी. अब राखी और गुलजार के बीच काफी झगड़े होने लगे. दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी. दोनों ने एक दूसरे से कभी तलाक तो नहीं लिया, लेकिन दोनों अलग हो गए.
ये भी मानी जाती है राखी और गुलजार के अलग होने की वजह
राखी और गुलजार के अलग होने के पीछे एक और किस्सा मशहूर है. कहा जाता है कि एक रात गुलजार फिल्म ‘आंधी’ के स्टार्स संजीव कुमार (Sanjeev Kumar) और सुचित्रा (Suchitra) के साथ पार्टी कर रहे थे. इस दौरान संजीव कुमार ने काफी शराब पी ली और वह सुचित्रा के करीब आने लगे. ऐसे में सुचित्रा काफी भड़क गई थीं. मामले को संभालते हुए और सुचित्रा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुलजार ने खुद एक्ट्रेस को उनके कमरे थे छोड़कर आने का फैसला लिया.
हमेशा के लिए अलग हो गए राखी और गुलजार
इसके बाद वह काफी देर तक सुचित्रा के कमरे में उनसे बात करते रहे और उनका गुस्सा शांत करने की कोशिश कर रहे थे. स्थिति काबू होने के बाद जब गुलजार उनके कमरे से बाहर निकले तो वहां राखी खड़ी थीं, जो इतनी रात में पति को सुचित्रा के कमरे से बाहर आते देख भड़क पड़ीं. उस रात दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ. इसके बाद ही राखी ने फिल्म ‘कभी कभी’ साइन कर ली, जिसकी वजह से गुलजार और खफा हो गए।