ताजा खबरे
गर्मी का सितम तेज़, 45 तक पहुंचेगा पारा, राजस्थान में इस दिन से राहतHeadlines news : खास खबरों पर एक नज़रलूणकरणसर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोदारा ने आसेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र भवन का किया शिलान्यासबिजली बंद रहेगी, 3 घंटे असरड्राई पोर्ट खोलेगा व्यापार उद्योग एवं रोजगार की असिमित संभावनाएं – दीपक अग्रवाल300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनीपुराने नोट और विदेशी सिक्के पाकर खुश हुए बच्चेमाहेश्वरी महिला समिति बीकानेर का वार्षिकोत्सव 9 अप्रैल कोपीबीएम अस्पताल में 15 व्हील चेयर भेंटबीकानेर में उद्योगपतियों ने मनाई दीपावली-होली
IMG 20250405 WA0074 300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनी Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राजस्थान में गीत संगीत की परंपरा सैंकड़ों साल पुरानी है। त्योहारों पर गाए जाने वाले लोक गीतों का खास महत्व और अहमियत है और इन्ही गीतों से फिजां में त्योहारी व मांगलिक आनंद घुलता है। बदलते परिवेश में हमारी विरासत और परम्परा को जिंदा रखना मुश्किल होता जा रहा है। जिस संस्कृति, लोक गीतों व कला को देखने व इसमे जीने के लिए देश विदेश से लोग खींचे चले आते हैं वह रह पाएगी या नहीं ? यह कहना मुश्किल है। लेकिन बीकानेर की कवियत्री गीतकार गायिका श्रीमती अरुणा सोनी एक नई उम्मीद है।

img 20250405 2052273082928839148873571 300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनी Bikaner Local News Portal धर्म

बीकानेर की अनूठी परम्परा

बीकानेर की श्रीमती अरुणा सोनी पत्नी श्री टीकम चंद सोनी अपने सुरीले स्वर से राजस्थान की इसी परंपरा को आगे बढ़ा रही है। इस बारे में सुनारों की बड़ी गवाड़ में निवास करने वाली सोनी ने बताया कि राजस्थान में लोकगीतों की परंपरा सैंकड़ों सालों से है। इन्हें फिर से जीवंतता देने के अलावा सभी प्रकार के गीतों की अनेक रचनाएं की गई है जिसमें विवाह शादी से लेकर होली, दिवाली एवं गणगौर तक के गीतों और लोकगीतों को अपने शब्दों और वाणी में पिरोया है, और अलग-अलग पुस्तकों में छपवा कर इस कला को समर्पित करते हुए अपना अमूल्य योगदान दिया है।

img 20250405 wa00751949465228364007008 300 साल पुराने लोक गीतों, तीज त्योहार- गीतों की परंपरा को जिंदा रखे हुए है बीकानेर की अरुणा सोनी Bikaner Local News Portal धर्म

श्रीमती अरुणा सोनी का गीत संगीत एवं भजनों का एक अपना समूह है जो समय-समय पर अपनी प्रस्तुतियां देते रहते हैं इसी संदर्भ में इन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल
“संस्कृति around us”भी बनाया हुआ है जिस पर जाकर आप इनके द्वारा स्वरचित और पारंपरिक गीतों लोक गीतों का आनंद ले सकतें है।

होली पर मस्ती भरे गीत, दिवाली पर प्रभु श्री राम सीता एवं लक्ष्मी माता के गीत, भैया दूज के गीत, गणगौर पर्व पर भगवान शिव-पार्वती के रूप में गवरजा-ईश्वर को समर्पित गीतों व वैवाहिक गीतों का अनूठा संग्रह है।


Share This News