Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पूनरासर हनुमानजी मन्दिर में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा मेला 27 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। पुजारी ट्रस्ट के मंत्री महावीर बोथरा ने बताया कि 27 अक्टूबर को ध्वजारोहण के साथ ही दो दिवसीय मेला शुरू हो जाएगा। पहले दिन मंदिर में जागरण सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। अगले दिन 28 अक्टूबर को बाबा का विशेष श्रृंगार एवं पूजा अर्चना होगी। शरद पूर्णिमा के मौके पर चन्द्र ग्रहण होने के कारण शनिवार 28 अक्टूबर को दोपहर चार बजे मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए जाएंगे। चन्द्र ग्रहण समाप्ति के बाद अगले दिन रविवार प्रातः चार बजे पंचामृत से बाबा की प्रतिमा व निज मंदिर व सभागार की शुद्धिकरण करवाने के बाद बाबा का विशेष अभिषेक, श्रृंगार, पूजा अर्चना एवं ज्योत दर्शन का आयोजन होंगे। सूडसर हनुमानजी मंदिर में चंद्र ग्रहण के कारण शरद पूर्णिमा मेले का आयोजन एक दिन पहले यानी 27 अक्टूबर को होंगा। सूडसर हनुमानजी मंदिर में शुक्रवार को मेला भरेगा। शुक्रवार सुबह जहां बाबा का विशेष श्रृंगार एवं पूजा अर्चना होगी, वही शाम को मंदिर में बाबा की संध्याकालीन महाआरती, ज्योत दर्शन एवं जागरण के आयोजन होंगे। शुक्रवार रात्रि को मंदिर में विशेष खीर महाप्रसाद का वितरण होगा। चन्द्र ग्रहण के कारण शनिवार दोपहर से रविवार प्रातः पांच बजे तक मंदिर के पट श्रद्धालु के लिए बंद रहेंगे। रविवार तड़के मंदिर शुद्धिकरण के बाद ही श्रद्धालुजन बाबा के दर्शन कर सकेंगे। बीकानेर के बजरंग धोरा धाम में महाआरती सहित अन्य अनुष्ठान होंगे।