



Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में आवश्यक रखरखाव के चलते गुरुवार 03 अप्रैल को प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग के अनुसार इण्ड. एरिया बीछवाल का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।




प्रातः 07 बजे से 10 रामलीला मैदान डीटीआर से इन्दिरा कॉलोनी, फतीपुरा का क्षेत्र, प्रातः 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक हनुमान नगर, मोहन टावर, घड़सीसर गांव का क्षेत्र, प्रातः 08:30 बजे से 09:30 बजे तक और सायं 04:30 बजे से सायं 06 सांखुडेरा, रिर्जव पुलिस लाइन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम. एस कॉलेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस रोड लाइन तथा
गिन्नाणी क्षेत्र, बागवानो का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फैक्ट्री, चौखुटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाश नाथ मेढी, कुचीलपुरा, फड बजार, मैन रोड, रोशनीघर चौक व चौराहा, हेड पोस्ट आफिस, कमला कॉलोनी, बागवानो का मौहल्ला, गरासियो का मौहल्ला के अलावा
रोशनीधर चौराहा, नाथु की ताल, शेखो का मौहल्ला, हरीजन बस्ती, बड़ी गुवाड़, लाईट हाउस आफिस, पांवासर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मंडल स्कूल, केसर-देसर चौक, अगुणा चौक, सिनकृतिक स्कूल, नगर निगम स्टोर के पीछे का क्षेत्र में बिजली बन्द रहेगी।

