ताजा खबरे
नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को कोर्ट ने किया अयोग्य घोषितनहर बंदी: अवैध पानी कनेक्शन मिला तो दर्ज होगी एफआईआर – अधीक्षण अभियंता जलदायपुलिस कांस्टेबल ने की करोड़ों की ठगी, 100 से अधिक पुलिस कार्मिकों को चुना लगायाबीकानेर : पग-पग पर रहेगा खतरा ! रहें सावधान ?बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायलमौसम : राजस्थान के इन जिलों में चलेगी गरम हवाएं, गर्मी का सितम लगातारHeadlines न्यूज : देश विदेश की ताजा खबरेंपीबीएम के चिकित्सकों की 5 घंटे तक क्लास ली, चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने नब्ज टटोलीबैंक : एसबीआई ने सस्ता किया कर्ज, ब्याज में भी कटौतीनहरबंदी व पेयजल प्रबंधन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की संभागीय आयुक्त ने समीक्षा की
kalkatavimochan कोलकाता में पुष्करणा महाकुंभ का पोस्टर विमोचित Bikaner Local News Portal कोलकाता
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। पुष्करणा महाकुम्भ (पुष्करणा समाज के महासम्मेलन) को लेकर कोलकाता में पोस्टर विमोचन हुआ। जनसंपर्क अभियान के चतुर्थ दिवस की शुरूआत नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नृसिंह मंदिर में भगवान नृसिंह का आशीर्वाद प्राप्त कर की गई । आयोजन समिति के संयोजक महेश व्यास एवं भंवर पुरोहित ने स्थानीय पुष्करणा परिवारों को दिनांक 9 अप्रेल 2023 एमएम ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले समाज के महाकुम्भ के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस सम्मेलन में विभिन्न सामाजिक, आर्थिक एवं राजनितिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी जिसमे आप सभी की उपस्थिति एक सुदृढ़ समाज के निर्माण हेतु महत्वपूर्ण रहेगी। जनसंपर्क के दौरान नवरतन व्यास (पप्पू पुलिस) पार्षद किशोर व्यास, पूर्व पार्षद नरेश जोशी, फोटोग्राफर नवल व्यास, शक्तिरतन रंगा, राजकुमार किराडू, किशन घंटी, कमल आचार्य तथा बद्री ओझा, पंडित गोपाल व्यास, रामनाथ, मोनू, जगू महाराज, भाया महाराज, बिठ्ठल नाथ, आनन्द जोशी,  अरविन्द राजा व्यास, रामस्वरूप हर्ष, केसी काका, दिनेश आदि  ने पुष्करणा बाहुल्य क्षेत्र में स्थित समाज के घरों में निमंत्रण पत्र एवं पीले चावल भेंट किये।आयोजन समिति के सदस्य नवनित पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि चतुर्थ दिवस नृसिंह मंदिर से शुरू होकर नत्थूसर बाजार, बिन्नाणी कॉलेज, हरोलाई हनुमान मंदिर धर्मनगर द्वार, गोकूल सर्किल, पुष्करणा ग्राउण्ड मार्केट आद स्थान जनसंपर्क अभियान चलाया गया। कोलकाता में हुआ पुष्करणा महाकुम्भ के पोस्टर का विमोचन बड़ा बाजार में पुष्करणा महाकुम्भ के पोस्टर का विमोचन  समाज सेवी रमेश व्यास के नेतृत्व में  किया गया।   इस अवसर पर नंद किशोर रंगा, राजा हर्ष मन्नू ब्यास  राजकुमार जोशी गोपाल हर्ष बदाम नाथ गोपाल कॉलोनी जगदीश हर्ष बसंत किराडू मनीष पुरोहित महेश हर्ष मदन हर्ष आदि लोग उपस्थित थे


Share This News