ताजा खबरे
IMG 20241005 093728 पुलिस को हजम नहीं हुई अभिनेता गोविंदा की थ्योरी Bikaner Local News Portal मुंबई
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज, मुंबई। अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लगने के मामले में पुलिस को अभी तक अपने सभी सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। गोविंदा की रिवॉल्वर में 6 गोलियां थीं जिसमें से एक फायर हुई। एक सवाल ये भी है कि अगर गोविंदा रिवॉल्वर को घर रखकर ही जानेवाले थे तो वो लोडेड क्यों थी? उन्होंने रिवॉल्वर से बुलेट्स निकलकर क्यों नहीं रखीं? पुलिस को शक है कि गोविंदा हादसे से जुड़ी कोई अहम जानकारी उनसे छिपा रहे हैं।।पुलिस को उम्मीद है कि स्पॉट पंचनामे से इस बारे में कोई अहम सुराग मिल  सकते हैं. बैलिस्टिक रिपोर्ट से भी गोली की दिशा और दूरी पता किया जा सकता है. पुलिस इस मामले की जांच में एक्सपर्ट्स की भी मदद ले रही है. पुलिस इन सवालों को लेकर गोविंदा का एक बार फिर बयान दर्ज करेगी।

हाल ही में मंगलवार की सुबह गोविंदा के हाथों गलती से खुद के ही पैर गोली लग गई. गोविंदा की हेल्थ ठीक है और उन्हें आज नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट भी कर दिया जाएग। गोविंदा की पत्नी सुनीता आहुजा का कहना है कि डॉक्टर उन्हें 2 से 3 दिनों के अंदर घर जाने की परमिशन भी दे देंगे. हालांकि डॉक्टर ने उन्हें 3-4 हफ्तों का रेस्ट बताया है. पुलिस भी इस मामले में गोविंदा के परिवार से बातचीत कर रही है. पुलिस ने एक्टर की बेटी टीना का बयान भी दर्ज कर लिया है. लेकिन पुलिस गोविंदा के शुरुआती बयान से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है।

पुलिस का मानना है कि रिवॉल्वर गिरने के बाद जमीन की सतह को पकड़कर फायर हो सकती है, लेकिन रिवॉल्वर खड़ी होकर ऊपर की दिशा में सीधे घुटने पर गोली कैसे चला सकती है. पुलिस को ये थ्योरी हजम नही हो रही है. ये भी हो सकता है कि रिवॉल्वर हाथ में ही रहते हुए फायर हो गई हो, लेकिन ऐसा होता है, तो क्या गोविंदा किसी बात को छुपा रहे है. अगर ये सच है तो वो कौन सी बात है और उसे क्यों छुपाया जा रहा है?

पुलिस पूछेगी कई और सवाल

अस्पताल में भर्ती होने के दौरान पुलिस ने गोविंदा का शुरुआती बयान तो ले लिया था. लेकिन अब पुलिस एक्टर के फाइनल बयान का इंतजार कर रही है. पुलिस के कई ऐसे सवाल थे जो ऊपर हमने लिखे हैं. इन सवालों का गोविंदा ठीक से जवाब नहीं दे पा रहे है. ऐसे में दोबारा बयान लिया जाएगा. सबसे बड़ा सवाल है कि नीचे गिरने से रिवॉल्वर खुद ट्रिगर कैसे हुई ? अगर नीचे गिरकर रिवॉल्वर का ट्रिगर खुद दब गया हो, तो जमीन की सतह को पकड़कर फायरिंग हो सकती है।


Share This News