ताजा खबरे
IMG 20240922 WA0200 मां आशापुरा का मेला 11 से Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। पोकरण में मां आशापुरा का मेला 11 से 14 अक्टूबर तक भरेगा। मेले में दर्शन पूजन के लिए बीकानेर शहर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आशापुरा पहुंचेंगे। इस अवसर पर मां आशापुरा का अभिषेक, पूजन, श्रृंगार, आरती के साथ भण्डारा महाप्रसाद का आयोजन होगा। श्री आशापुरा भण्डारा सेवा समिति ट्रस्ट बीकानेर की ओर से 11 अक्टूबर से भण्डारा महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। रविवार को ट्रस्ट की बैठक बिन्नानी चौक िस्थत जोशी निवास में हुई। मां आशापुरा की पूजा-अर्चना के साथ प्रारंभ हुई बैठक की अध्यक्षता संरक्षक जुगल किशोर जोशी, नृसिंह दास जोशी व अरुण कुमार व्यास ने की। बैठक की शुरूआत में महासचिव गिरिराज बिस्सा ने बताया कि नवरात्रा में अष्टमी से तीन दिवसीय मेला प्रारंभ होगा। उन्होंने मेला और ट्रस्ट की ओर से भण्डारा सेवा संचालन की जानकारी दी। अध्यक्ष श्याम सुंदर जोशी ने ट्रस्ट के गत वर्ष के आय-व्यय के ब्यौरे को रखा। बैठक के दौरान ट्रस्ट के ट्रस्टियों, सदस्यों और श्रद्धालुओं ने भण्डारा सेवा आयोजन को लेकर अपने सुझाव रखे।

वहीं कुछ भक्तों ने मेले के अवसर पर विशेष तिथि के दिन अपनी भावनाएं रखते हुए भण्डारा प्रसाद आयोजन को लेकर आर्थिक सहयोग प्रदान किया। बैठक में गोपाल आचार्य, आनंद जोशी, दाऊ लाल जोशी, राजेश बिस्सा, केशव बिस्सा, राधा किशन हर्ष, रूप किशोर व्यास, श्याम सुंदर ओझा, मुकेश बिस्सा, मंजू देवी छंगाणी, आनन्द माली, जयगोपाल जोशी, रोहिणी, कंचन, मनीष व्यास, गिरिराज जोशी, मनमोहन जोशी, बलदेव जोशी, मदन रंगा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपिस्थत रहे।


Share This News