ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20231123 090506 2 कोरोना के बाद यहां फैली रहस्यमयी बीमारी, गाइड लाइन जारी Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। विश्व मे एक और खतरनाक बीमारी फैल रही है। कोरोना महामारी के बाद अब चीन में एक और रहस्यमयी बीमारी बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है। इसे रहस्यमयी निमोनिया कहा जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की है। डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी गाइडलाइन में लोगों से अलर्ट रहने और सावधानी बरतने की अपील की गई है। उत्तरी चीन में इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते चीन में कई स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

चीन में फैलने वाले रहस्यमयी निमोनिया के लक्षण

  • बच्चों को फेफड़ों में दर्द 
  • तेज बुखार आना
  • सांस लेने में परेशानी
  • फेफड़ों में सूजन 

वैसे आमतौर पर सर्दियों में निमोनिया के मरीज काफी बढ़ जाते हैं। निमोनिया का खतरा बच्चों, अस्थमा, कमजोर इम्यीनिटी वाले लोगों को ज्यादा होता है। इसके अलाव जिन लोगों को डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की समस्या है उन्हें भी खतरा है। निमोनिया सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी है, जिसमें फेफड़ों तक संक्रमण फैल जाता है। 


Share This News