Thar पोस्ट। विश्व मे एक और खतरनाक बीमारी फैल रही है। कोरोना महामारी के बाद अब चीन में एक और रहस्यमयी बीमारी बच्चों को अपनी चपेट में ले रही है। इसे रहस्यमयी निमोनिया कहा जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी इसे लेकर चिंता जाहिर की है। डब्ल्यूएचओ की ओर से जारी गाइडलाइन में लोगों से अलर्ट रहने और सावधानी बरतने की अपील की गई है। उत्तरी चीन में इस बीमारी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। जिसके चलते चीन में कई स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।
चीन में फैलने वाले रहस्यमयी निमोनिया के लक्षण
- बच्चों को फेफड़ों में दर्द
- तेज बुखार आना
- सांस लेने में परेशानी
- फेफड़ों में सूजन
वैसे आमतौर पर सर्दियों में निमोनिया के मरीज काफी बढ़ जाते हैं। निमोनिया का खतरा बच्चों, अस्थमा, कमजोर इम्यीनिटी वाले लोगों को ज्यादा होता है। इसके अलाव जिन लोगों को डायबिटीज या ब्लड प्रेशर की समस्या है उन्हें भी खतरा है। निमोनिया सांस से जुड़ी गंभीर बीमारी है, जिसमें फेफड़ों तक संक्रमण फैल जाता है।