ताजा खबरे
IMG 20230615 124139 <em>नीट रिजल्ट में जॉनी सर के विद्यार्थियों ने लहराया परचम</em> Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। एनटीए द्वारा आयोजित नीट 2023 परिणाम मंगलवार का को घोषित किया गया, बीकानेर शहर में लंबे समय से नीट विद्यार्थियों को बायो विषय पढ़ाने वाले प्रतिष्ठित अध्यापक जॉनी सर के विद्यार्थियों का परिणाम उत्कृष्ट एवं एतिहासिक रहा। जॉनी सर के विद्यार्थियों में से 20 विद्यार्थियों ने बॉयोलोजी विषय में 360 में से 320 से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है, तथा 38 विद्यार्थी ऐसे है जिन्होंने बॉयोलोजी विषय में 300 से अधिक अंक प्राप्त किया है।उल्लेखनीय है की जॉनी सर के विद्यार्थियों में राहुल फलोदिया के बॉयोलोजी विषय में 360 अंकों में से 360 अंक प्राप्त कर जॉनी सर और संस्थान का नाम रोशन किया है। राहुल फलोदिया ने ऑल इण्डिया रेंक 217 प्राप्त की है तथा कैटेगरी रैंक 162 प्राप्त की है। इसके अलावा मोहक जैन की ऑल इण्डिया रैंक 584 तथा कैटेगरी रैंक 392 है। आर्ची शर्मा ने बायोलोजी में 360 में से 355 अंक प्राप्त कर बेहतरीन परिणाम दिया है। जॉनी सर क्लासेज में नीट 2024 के नवीन बैच हेतु एडमिशन के लिए +91 98291 50764 नंबर पर सीधे संपर्क किया जा सकता है।


Share This News