ताजा खबरे
IMG 20230527 154542 60 <em>बिपरजॉय</em> तूफान:<em> जिला प्रशासन </em>ने जारी <em>की </em> यह <em>अपील</em> Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज । बीकानेर में 16 एवं 17 जून को संभावित चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर जिला प्रशासन द्वारा आमजन के लिए एडवाइजरी जारी की है और आमजन से इसकी गंभीरता से पालना करने की अपील की है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी अपील के अनुसार तूफान बिपरजॉय में तेज गति की हवाओं के साथ जिले में भारी बारिश होने की संभावना है, इसलिए तेज हवा व मेघ गर्जन के दौरान घरों के अन्दर रहें, तेज हवा, बारिश व बिजली चमकने के समय बडे़ पेड़ों के नीचे एवं कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। जिले में बजरी खदानों के मुहाने पर बसे हुए परिवार तूफान से पूर्व सुरक्षित स्थानों पर शरण लें। तेज अंधड के समय बिजली के तारों के टूटने एवं खंभों के गिरने की आशंका है, इसलिए सावधान रहें। तेज हवा व बरसात के दौरान पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवार के पास खडे़ न हों। पशुओं को खुले बाडे़ में रखें तथा खूंटे से नही बांधे। बिजली के खम्भों के नीचे व पास दुपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें। जिन घरों में टीन शेड हैं, उनके गेट बंद रखें। बडे़ होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें तथा विद्युत खम्भों, तारों व ट्रांसफार्मर आदि से पर्याप्त दूरी बनाये रखें एवं नजदीकी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। तेज बहाव में वाहन न उतरें तथा आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट एवं छाते का प्रयोग करें। बैटरी से संचालित मोबाईल, इनवर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। पशुओं को भारी बारिश से बचाने हेतु सुरक्षित स्थान पर रखें। पशु चराने वाले चरवाहे मौसम पुर्वानुमान के मध्यनजर पशुओं को बाहर न लेकर जायें। जिले में डूब क्षेत्र में बसे हुए परिवार चक्रवात के दौरान आपात स्थिति उत्पन्न होने पर स्थानीय प्रशासन द्वारा चिन्हित सुरक्षित स्थानों में शरण लेवें। किसी भी आपात स्थिति में निम्नांकित नियंत्रण कक्ष पर सूचना दें।
चक्रवात के दौरान बाढ नियंत्रण एवं बचाव हेतु स्थापित विभिन्न नियंत्रण कक्षों, जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष नम्बर 0151-2226031

जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2220564, 2220602, 2206992, 2220601विद्युत विभाग जिला नियंत्रण कक्ष नम्बर - 9116155021

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड़ बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226454

नगर निगम, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2226012सार्वजनिक निर्माण विभाग बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर - 0151-2226502 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर - 0151-2226341

कृषि विभाग बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2230140

नागरिक सुरक्षा विभाग, बीकानेर नियंत्रण कक्ष नम्बर – 0151-2202015

बिपरजॉय के मद्देनजर सीएमएचओ ने जारी किए निर्देश
बीकानेर। मौसम विभाग द्वारा चक्रवाती तूफान (बिपरजॉय) से तेज बारिश व तेज हवायें चलने की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने तेज बारिश, बाढ़ के हालात से निपटने के लिये आवश्यक निर्देशों की पालना करने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा को देखते हुए सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं कार्यरत समस्त कार्मिकों का मुख्यालय पर रहना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान किसी प्रकार की छुट्टी स्वीकृत नहीं की जाएगी। तूफान की संभावित तिथि को किसी प्रकार का प्रशिक्षण, मीटिंग व अन्य जन समुह को एकत्र करने वाली गतिविधियों का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों पर मेडिकल टीमों, रेपिड रेस्पॉन्स टीमों का गठन कर किसी भी आपदा से निपटने के लिये तैयार, मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं। सभी चिकित्सा संस्थानों पर जीवन रक्षक आवश्यक दवाईयां और अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों मे किसी प्रकार की घटना होने पर तुरन्त से जिला स्तर पर सूचना देंगे। समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामु./प्राथ./ शहरी प्रथा. स्वा. केन्द्र, अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों बाढ/आपदा में विभागीय गतिविधियो समय पर सम्पादित करवाने हेतु स्वयं जिम्मेदार होंगे।


Share This News